एटा: तीन बेटियां होने के बाद बेटे की चाहत में शौहर ने अपनी बेगम को घर से बाहर निकाल दिया. आरोपी पति बेटे की खातिर पत्नी को छोड़कर दूसरी शादी करना चाहता है. यही नहीं, पीड़िता की कोख की जांच कराकर बेटा न होने पर आरोपी पति और उसकी ननद ने उसका चार बार गर्भपात कराया. अब पीड़िता अपनी बेटियों के लिए पुलिस से न्याय की गुहार लगा रही है.
क्या है पूरा मामला
- अलीगंज नगर के मोहल्ला नजफ अली के रहने वाले यूनुस ने अपने पुत्री रेशमा की शादी 4 अप्रैल 2004 को कासगंज के बिलराम के रहने वाले भूरे के साथ की थी.
- शादी के बाद रेशमा ने तीन बेटियों को जन्म दिया.
- रेशमा ने बताया कि उसे चार से पांच माह का गर्भ है.
- पति दूसरी शादी करना चाहता है.
गर्भ में लड़का है या लड़की, इसकी जांच ससुरालीजनों द्वारा कराई गई. इसके बाद पति भूरे ने मुझे बच्चियों सहित 29 अप्रैल 2019 को घर से बाहर निकाल दिया. लड़का न होने के कारण ससुरालीजनों द्वारा मेरे साथ कई बार मारपीट की गई और जान से मारने का भी प्रयास किया गया.
-रेशमा, पीड़िता