उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एटा: बेटे की चाह में पति ने तीन बेटियों सहित गर्भवती पत्नी को घर से निकाला - pregnant wife removed from home for want of son

जिले के अलीगंज थाना क्षेत्र में गर्भवती रेशमा को सिर्फ इस बात को लेकर ससुरालीजनों ने घर से निकाल दिया गया कि उसकी तीन बेटियां हो गई हैं. अब यह महिला अपनी छोटी बच्चियों को लेकर न्याय की गुहार लगा रही है. महिला बार-बार थाने के चक्कर लगा रही है.

न्याय के लिए भटक रही गर्भवती महिला.

By

Published : Jun 2, 2019, 9:13 PM IST

एटा: तीन बेटियां होने के बाद बेटे की चाहत में शौहर ने अपनी बेगम को घर से बाहर निकाल दिया. आरोपी पति बेटे की खातिर पत्नी को छोड़कर दूसरी शादी करना चाहता है. यही नहीं, पीड़िता की कोख की जांच कराकर बेटा न होने पर आरोपी पति और उसकी ननद ने उसका चार बार गर्भपात कराया. अब पीड़िता अपनी बेटियों के लिए पुलिस से न्याय की गुहार लगा रही है.

गर्भवती महिला पुलिस से लगा रही न्याय की गुहार..

क्या है पूरा मामला

  • अलीगंज नगर के मोहल्ला नजफ अली के रहने वाले यूनुस ने अपने पुत्री रेशमा की शादी 4 अप्रैल 2004 को कासगंज के बिलराम के रहने वाले भूरे के साथ की थी.
  • शादी के बाद रेशमा ने तीन बेटियों को जन्म दिया.
  • रेशमा ने बताया कि उसे चार से पांच माह का गर्भ है.
  • पति दूसरी शादी करना चाहता है.

गर्भ में लड़का है या लड़की, इसकी जांच ससुरालीजनों द्वारा कराई गई. इसके बाद पति भूरे ने मुझे बच्चियों सहित 29 अप्रैल 2019 को घर से बाहर निकाल दिया. लड़का न होने के कारण ससुरालीजनों द्वारा मेरे साथ कई बार मारपीट की गई और जान से मारने का भी प्रयास किया गया.
-रेशमा, पीड़िता


रविवार को रेशमा ने अपनी बेटियों और पिता यूनुस के साथ कोतवाली पहुंची और कार्रवाई की मांग की. इससे पूर्व रेशमा ने जनसुनवाई पोर्टल पर भी शिकायत की, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. चौकी इंचार्ज मनोज कुमार ने मामला कासगंज का होने के कारण पीडि़ता को लौटा दिया, लेकिन इंस्पेक्टर ने जांच का आश्वासन दिया है.

इंस्पेक्टर मामले की जांच कर रहे हैं. जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे और महिला प्रार्थना पत्र में जो लिखकर देगी, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

-अजय भदौरिया, सीओ, अलीगंज

ABOUT THE AUTHOR

...view details