उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पानी समझकर पति-पत्नी ने केमिकल से किया स्नान, गंभीर रूप से झुलसे - बड़े मियां छोटे मियां की मजार

उत्तर प्रदेश के एटा में एक दंपति ने पानी समझकर केमिकल से नहा लिया. जिससे पति-पत्नी दोनों झुलस गए हैं. गंभीर हालत में दोनों को हायर सेंटर रेफर किया गया है.

पानी समझ केमिकल से पति-पत्नी ने किया स्नान
पानी समझ केमिकल से पति-पत्नी ने किया स्नान

By

Published : Jul 16, 2021, 7:36 PM IST

एटाःजिले में एक दंपति की जरा सी लापरवाही उनके लिए आफस साबित हुई. जिले के जलेसर शहर में बड़े मियां छोटे मियां की मजार पर शुक्रवार को पहुंचे दंपति ने चिलर प्लांट पर पानी समझकर केमिकल से स्नान कर लिया. जिससे दोनों झुलस गए. दोनों को जिला अस्पताल से हायर सेंटर रेफर किया गया है.

बता दें कि 16 जुलाई की सुबह जलेसर शहर में बड़े मियां छोटे मिया की मजार पर जात करने के लिए फिरोजाबाद जिले के पचोखरा थाना क्षेत्र के गांव गालिब पचोखरी के रहने वाले जयंती प्रसाद अपनी पत्नी नीरज के साथ पहुंचे. दंपति ने जात करने से पहले नहाना उचित समझा. इसलिए दंपति ने में मौजूद चिलर प्लांट पर नहाने के लिए चले गए. चिलर प्लांट पर पहले से कुछ डिब्बे भरे हुए रखे थे. दंपति (जयंती प्रसाद और नीरज) ने बिना किसी के पूछे भरे हुए डब्बे नहाने के उद्देश्य से अपने ऊपर उड़ेल लिए. फिर क्या जब उन्हें जलन होने लगी तो दोनों बुरी तरह चिल्लाने लगे. दोनों की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने उन्हें आनन फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया है.

इसे भी पढ़ें-खौलती सब्जी के भगोने में गिरा मासूम, इलाज के दौरान मौत
केमिकल से झुलसे जयंती प्रसाद ने बताया कि हम चिलर प्लांट पर नहाने गए थे. वहां पानी से भरे डब्बे समझकर नहाने लगे, उसमें कुछ और था जिससे हम जल गए. जलेसर एसडीएम मानवेन्द्र सिंह ने बताया कि इस मामले में मुझे ज्यादा जानकारी नहीं है. किसी ने मुझे यह बताया है कि दंपति आगरा से आया था जो कट्टी में कुछ तरल पदार्थ अपने साथ लाया था. अभी इसमें जांच की जाएगी. जांच के बाद ही साफ हो सकेगा यह केमिकल कहां से आया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details