एटा: जनपद वासियों को कोरोना वायरस के खतरे से बचाने के लिए उन्हें होम्योपैथी दवा दी जाएगी. यह दवा विशेषकर उन लोगों को दी जाएगी जो क्वारंटाइन में हैं. इसके अलावा कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों को भी होम्योपैथी मेडिसिन देने की बात की जा रही है.
एटा में कोरोना से बचाव के लिए दी जाएगी होम्योपैथी दवा - एटा में कोरोना से बचाव के लिए दी जाएगी होम्योपैथी दवा
एटा में कोरोना वायरस के खतरे से लोगों को बचाने के लिए उन्हें होम्योपैथी की दवा दी जाएगी. आयुष मंत्रालय ने लोगों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए होम्योपैथी मेडिसिन के इस्तेमाल के निर्देश जारी किए .
लोगों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुष मंत्रालय ने होम्योपैथी दवा के इस्तेमाल के निर्देश जारी किए थे, जिसके बाद आयुष विभाग ने क्वारंटाइन हुए लोगों को होम्योपैथी दवा देने का निर्देश जारी कर दिया है. एटा में सीएमओ डॉ. अजय अग्रवाल ने होम्योपैथी चिकित्सक को पत्र जारी कर होम्योपैथी दवा के वितरण के निर्देश दिए हैं.
सीएमओ डॉक्टर अजय अग्रवाल के मुताबिक जिस पैथी से भी रोगी को फायदा हो उसका इस्तेमाल किया जाना चाहिए. यही वजह है कि जो लोगों होम्योपैथी दवा का इस्तेमाल कोरोना से बचाव के लिए करना चाहते हैं, वह लोग इसका प्रयोग कर सकते हैं.