एटाःदेश मे चल रहे लोकसभा चुनाव 2019 के महासमर में चुनावी यात्रा अंतिम चरण में है. सभी सात चरणों के मतदान हो चुका है. अब 23 मई को महारण के परिणाम आने है. इसी के तहत एटा प्रशासन ने अपनी कमर कस ली है.
मतगणना के लिए प्रशासन मुस्तैद
- लोकसभा सीट के लिए जिले की मंडी समिति में होगी मतगणना .
- पुलिस प्रशासन ने मतगणना स्थल पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं.
- पूरे मतगणना स्थल को सुरक्षा के नजरिए से तीन भागों में बांटा गया है.
- मतगणना स्थल की सुरक्षा की जिम्मेदारी एक हजार पुलिसकर्मियों समेत पीएसी व केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानों को दी गई है.
- पुलिस प्रशासन की तरफ से मतगणना के दौरान व्यवधान उत्पन्न करने वाले उपद्रवियों को देखते ही गोली मारे जाने के आदेश दिए गए हैं.
- एटा लोकसभा सीट के तहत मारहरा विधानसभा व एटा सदर विधानसभा समेत आगरा संसदीय क्षेत्र में आने वाले जलेसर विधानसभा व फर्रुखाबाद संसदीय क्षेत्र में आने वाले अलीगढ़ विधानसभा की मतगणना एटा की मंडी समिति में होगी.