उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एटा: फर्नीचर दुकान में लगी भीषण आग - एटा जैथरा थाना

यूपी के एटा जिले में कस्बा जैथरा में एक फर्नीचर की दुकान में शार्ट सर्किट की वजह से भीषण आग लग गई. दुकान के ऊपर मकान में रह रहे एक परिवार के दो मासूम बच्चे फंस गए. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने मासूमों को बाहर निकाला और घटना की सूचना पुलिस को दी.

फर्नीचर दुकान में लगी भीषण आग
फर्नीचर दुकान में लगी भीषण आग

By

Published : Oct 25, 2020, 12:41 PM IST

एटा:जिले में कस्बा जैथरा के नगर मार्केट में एक फर्नीचर की दुकान में आग लग गई. शार्ट सर्किट की वजह से लगी आग से भीषण आग लग गई. वहीं इस दुकान के ऊपर बने मकान पर एक परिवार रह रहा था, जिस कारण आग की लपटों में दो मासूम बच्चे फंस गए. हालांकि स्थानीय लोगों ने किसी तरह बच्चों को बाहर निकाला. आग में लाखों का माल जलकर खाक हो गया. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी है.

जानकारी देते सीओ अजय कुमार.

जनपद एटा के कस्बा जैथरा में पूर्व सैनिक बृजेंद्र सिंह यादव की मां वैष्णो देवी फर्नीचर हाउस के नाम से दुकान है. रविवार सुबह दुकान मालिक पत्नी के साथ देवी मां के दर्शन के लिए बाहर गए हुए थे और उनके दो बच्चे अभिषेक और पुत्री रंजन घर पर ही थे.

सुबह अचानक दुकान में शार्ट सर्किट से आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. चूंकि दुकान और मकान सम्मिलित है, इसलिए दुकान से धुआं निकलते हुए देख स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में कड़ी मशक्कत के बाद घर में फंसे बच्चों को बाहर निकला. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.

मौके पर पहुंची जैथरा पुलिस ने अलीगंज फायर ब्रिगेड को आग लगने की सूचना दी. सूचना के बाद लगभग 1 घंटे बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची और आग बुझाने का कार्य प्रारंभ किया. आग का विकराल रूप देख एटा से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ी बुलानी पड़ी.

साथ ही इस दौरान अलीगंज सीओ अजय कुमार के निर्देश पर सर्किल का फोर्स घटनास्थल पर पहुंच गया. आग लगने के कारण दुकान और गोदाम में रखा हुआ लाखों रुपये का फर्नीचर जलकर खाक हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details