एटा:कोरोना वायरस को लेकर चारों तरफ दहशत का माहौल है. सितंबर में भी लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं. इसके बाद भी जिले में स्वास्थ्यकर्मी कोरोना वायरस जांच के लिए नमूने लेते समय घोर लापरवाही बरत रहे हैं. ताजा मामला जिले के होली मोहल्ले का है, जहां जांच के नमूने लेते समय स्वास्थ्यकर्मी ने सुरक्षा मानकों को अनदेखा करते हुए पीपीई किट पहनना भी मुनासिब नहीं समझा. स्वास्थ्यकर्मी की इस लापरवाही से आम लोगों की जान खतरे में डाली गई. मामला संज्ञान में आते ही सीएमओ डॉ. अरविंद कुमार गर्ग ने जांच के आदेश दिए हैं.
दरअसल, बीते रविवार को कोतवाली नगर क्षेत्र स्थित होली मोहल्ले में कोरोना वायरस जांच के लिए नमूने लेने स्वास्थ्य विभाग की टीम गई थी. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने होली मोहल्ले में कई लोगों की जांच की, जिसमें बच्चे भी शामिल बताए जा रहे हैं. इस दौरान लोगों के मुंह और नाक से जांच का नमूना ले रहे स्वास्थ विभाग की टीम में शामिल कर्माचारी ने पीपीई किट नहीं पहन रखी थी.