उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एटा में लापरवाही: बिना पीपीई किट पहने स्वास्थ्यकर्मी ले रहे कोरोना सैम्पल

यूपी के एटा में जांच के नमूने लेते समय स्वास्थ्यकर्मियों की बड़ी लापरवाही सामने आयी है. स्वास्थ्यकर्मी बिना पीपीई किट पहने ही कोविड-19 का सैंपल ले रहे हैं. मामला संज्ञान में आते ही सीएमओ ने जांच के आदेश दिए हैं.

etv bharat
बिना पीपीई किट के लिए जा रहा कोरोना सैम्पल.

By

Published : Sep 14, 2020, 6:14 PM IST

एटा:कोरोना वायरस को लेकर चारों तरफ दहशत का माहौल है. सितंबर में भी लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं. इसके बाद भी जिले में स्वास्थ्यकर्मी कोरोना वायरस जांच के लिए नमूने लेते समय घोर लापरवाही बरत रहे हैं. ताजा मामला जिले के होली मोहल्ले का है, जहां जांच के नमूने लेते समय स्वास्थ्यकर्मी ने सुरक्षा मानकों को अनदेखा करते हुए पीपीई किट पहनना भी मुनासिब नहीं समझा. स्वास्थ्यकर्मी की इस लापरवाही से आम लोगों की जान खतरे में डाली गई. मामला संज्ञान में आते ही सीएमओ डॉ. अरविंद कुमार गर्ग ने जांच के आदेश दिए हैं.

बिना पीपीई किट के लिए जा रहा कोरोना सैम्पल.

दरअसल, बीते रविवार को कोतवाली नगर क्षेत्र स्थित होली मोहल्ले में कोरोना वायरस जांच के लिए नमूने लेने स्वास्थ्य विभाग की टीम गई थी. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने होली मोहल्ले में कई लोगों की जांच की, जिसमें बच्चे भी शामिल बताए जा रहे हैं. इस दौरान लोगों के मुंह और नाक से जांच का नमूना ले रहे स्वास्थ विभाग की टीम में शामिल कर्माचारी ने पीपीई किट नहीं पहन रखी थी.

यदि किसी ने बिना पीपीई किट पहने जांच के नमूने लिए हैं, तो उसके खिलाफ विभागीय जांच कर कार्रवाई की जाएगी. इस तरह का आदेश न तो सरकार की तरफ से आया है और न ही मेरी तरफ से दिया गया है. बिना सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के किसी की जांच नहीं की जा सकती. एडिशनल सीएमओ से मामले की जांच कराई जाएगी और नियमानुसार कार्रवाई भी होगी.

डॉ. अरविंद कुमार गर्ग, सीएमओ, एटा

ABOUT THE AUTHOR

...view details