उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एटा: मतगणना स्थल पर तैनात रहेंगी स्वास्थ्य विभाग की टीमें

एटा में 23 मई को होने वाली मतगणना के लिए स्वास्थ्य विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. मतगणना के दौरान स्वास्थ्य विभाग की दो टीमें अलग-अलग पाली में तैनात रहेंगी. सका उद्देश्य मतगणना में शामिल किसी भी अधिकारी को स्वास्थ्य संबंधी समस्या होने पर तत्काल चिकित्सा सुविधा मुहैया है.

जानकारी देते मुख्य चिकित्सा अधिकारी.

By

Published : May 18, 2019, 9:43 PM IST

Updated : May 18, 2019, 11:21 PM IST

एटा: लोकसभा चुनाव 2019 का चुनावी महासफर अपने अंतिम चरण में है. इसके बाद 23 मई को मतगणना होनी है. मतगणना में शामिल किसी भी अधिकारी को स्वास्थ्य संबंधी समस्या होने पर तत्काल चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जा सके. इसके लिए स्वास्थ्य महकमे ने भी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. सुबह की पाली में एक डॉक्टर समेत 4 चिकित्सकीय स्टॉफ मतगणना स्थल पर मौजूद रहेगा. वहीं दोपहर के बाद भी स्वास्थ्य महकमे की एक टीम मतगणना स्थल पर तैनात रहेगी.

जानकारी देते मुख्य चिकित्सा अधिकारी.

108 की दो एंबुलेंस भी रहेगीं मौजूद

  • 23 मई को मतगणना के दौरान स्वास्थ्य विभाग की दो टीमें अलग-अलग पाली में तैनात रहेंगी.
  • इतना ही नहीं इस दौरान मतगणना स्थल पर एक एडवांस लाइफ सपोर्ट (एएलएस) एंबुलेंस भी लगाई जाएगी.
  • जिससे मतगणना में शामिल किसी भी अधिकारी, कर्मचारी व राजनीतिक कार्यकर्ता को स्वास्थ संबंधी समस्या होने पर तत्काल चिकित्सा सुबिधा मुहैया कराई जा सके.
  • टीम में 5 सदस्य होंगे, जिसमें से एक डॉक्टर एक फार्मासिस्ट बाकी तीन चिकित्सकीय स्टाफ होंगे.

'मतगणना के दिन स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 2 टीमें बनाई गई हैं. जो मतगणना स्थल पर तैनात रहेंगी. पहली टीम सुबह की पाली में होगी, जबकि दूसरी टीम दोपहर के पाली में लगाई जाएगी. इस टीम में एक फिजीशियन के साथ ही एक फार्मासिस्ट समेत तीन सहयोगी रहेंगे. इसके अलावा मतगणना स्थल के बाहर 108 की दो एंबुलेंस तथा मतगणना स्थल पर एक एएलएस एंबुलेंस लगाई जाएगी'.
- डॉ अजय अग्रवाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी

Last Updated : May 18, 2019, 11:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details