उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एटा में स्वास्थ्य विभाग का छापा, पैथोलॉजी संचालकों को भेजा नोटिस अस्पताल किया शील - एटा में पैथोलॉजी संचालकों को भेजा नोटिस

एटा में स्वास्थ्य विभाग की छापेमार कार्रवाई (Health department raid in etah hospital) से पैथोलॉजी संचालकों में हलचल हो गई है. जिले में अवैध रूप से संचालित अस्पताल को शील कर दिया गया है.

etv bharat
etv bharat

By

Published : Aug 20, 2022, 12:36 PM IST

एटा: जनपद में स्वास्थ्य विभाग ने अवैध रूप से संचालित अस्पताल में (Health department raid in etah hospital) छापा मारा है. इस कार्रवाई में अस्पताल को शील (etah hospital modesty) कर दिया गया और पैथोलॉजी संचालकों को नोटिस भेजा गया है. स्वास्थ्य विभाग की इस कार्रवाई से पैथोलॉजी संचालकों में हड़कंप मच गया है.

अलीगंज थाना क्षेत्र में शनिवार (20 अगस्त) को जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर उमेश कुमार त्रिपाठी के निर्देश पर यह छापामार कार्रवाई की गई है. अवैध चिकित्सा व्यवसाय के नोडल अफसर डॉ. सर्वेश कुमार नायब तहसीलदार अलीगंज विक्रम सिंह ने संयुक्त रुप से अलीगंज क्षेत्र में संचालित फर्जी अस्पतालों और फर्जी पैथोलॉजी सेंटर पर एक्शन लेते हुए छापेमारी की है.

नोडल अफसर डॉ. सर्वेश कुमार ने बताया कि जिले में अवैध रूप से संचालित अस्पताल की शिकायत मिली थी. वहीं, अधिकारियों के निर्देश पर एक्शन लेते हुए पंचशील अस्पताल को शील (etah hospital modesty) किया गया है. ग्राम अमरोली रतनपुर में झोलाछाप चिकित्सक उदय राज के क्लीनिक पर एक्सपायरी डेट की दवाओं का जखीरा पकड़ा गया. इसके साथ ही कस्बा अलीगंज में अंशिका पैथोलॉजी और हिंद पैथोलॉजी को नोटिस देकर जवाब मांगा गया है.

पतंगबाजी के विवाद में युवक ने ग्राम प्रधान को मारी गोली, पुलिसकर्मियों से भी की हाथापाई

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डुमरी कस्बे में x-ray सेंटर पर छापा मार कार्यवाई की, जिसमें चिकित्सक मनोज क्लीनिक चला कर लोगों का इलाज करता था. उसको भी नोटिस जारी किया गया है. नोडल अफसर डॉ. सर्वेश ने बताया कि सीएमओ कार्यालय में 3 दिन के अंदर नोटिस का जवाब नहीं दिया जाता है तो उक्त अस्पताल संचालकों और पैथोलॉजी संचालकों के खिलाफ FIR दर्ज कराई जाएगी. स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की संयुक्त रूप से हुई छापामार कार्रवाई के बाद क्षेत्र में खलबली मच गई. इसकी सूचना मिलते ही झोलाछाप चिकित्सक और अवैध पैथोलॉजी संचालक अपने संस्थानों के शटर गिरा कर मौके से फरार हो गए.

कौशांबी में बैंक ऑफ बड़ौदा में लगी आग, दस्तावेज जलकर राख

ABOUT THE AUTHOR

...view details