एटा: जिले की पुलिस लाइन में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक कांस्टेबल ने हंगामा शुरु कर दिया. एटा के पुलिस लाइन स्थित बहुउद्देशीय सभागार में बालिका सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का समापन कार्यक्रम चल रहा था. तभी बहुउद्देशीय हॉल के बाहर एक हेड कांस्टेबल अंदर घुसने की कोशिश की लेकिन पुलिसक्रमियों ने उसे रोक दिया और पुलिस बल ने हेड कांस्टेबल को पकड़कर एक कमरे में बंद कर दिया. जिसके बाद मामला शांत हो सका.
एटा: पुलिस लाइन में हेड कांस्टेबल ने किया जमकर हंगामा - एटा पुलिस लाइन
एटा के पुलिस लाइन स्थित बहुउद्देशीय सभागार में बालिका सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का समापन कार्यक्रम चल रहा था. तभी सभागार के बाहर एक हेड कॉस्टेबल ने हंगामा शुरु कर दिया. पुलिसकर्मियों ने हंगामा कर रहे कांस्टेबल को पकड़कर एक कमरे में बंद कर दिया.
हेड कांस्टेबल ने किया जमकर हंगामा
जानिए क्या है पूरा मामला-
- मामला बुधवार सुबह जिला की पुलिस लाइन स्थित बहुउद्देशीय सभागार का है.
- बालिका सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का समापन कार्यक्रम चल रहा था.
- जिले के डीएम, एसएसपी समेत तमाम अधिकारी कार्यक्रम के समापन अवसर पर लोगों को संबोधित कर रहे थे.
- हेड कांस्टेबल बार-बार बहुउद्देशीय हाल में घुसने की कोशिश कर रहा था.
- मौजूदा पुलिसक्रमियों ने उसे रोकने की कोशिश की तो वह पुलिस कर्मियों से उलझ बैठा और जमकर हंगामा किया.
- पुलिसकर्मियों ने हंगामा कर रहे कांस्टेबल को पकड़कर एक कमरे में बंद कर दिया.