एटा: आतिशबाजी की चिंगारी के कारण हंगामे की घटना एटा के अलीगंज कोतवाली इलाके में 16 जून को हुई. बीते गुरुवार को अलीगंज के कस्बा छेदालाल गौड़ में रहने वाले राजेंद्र कश्यप की बेटी ज्योति की शादी हुई. गुरुवार देर शाम राजेंद्र कश्यप के घर मैनपुरी के मोहल्ला गाड़ीवान से बरात आई थी. द्वारचार की रस्म के दौरान बरातियों ने आतिशबाजी की. इस दौरान एक बच्चे को आतिशबाजी की चिंगारी लग गई. इसके बाद से गांव में तनाव फैल गया. तनाव के बीच शादी की रस्में तो संपन्न हो गईं मगर शुक्रवार को विदाई के दौरान गांव के कुछ दबंगों ने विवाद खड़ा कर दिया.
लड़की के पिता राजेंद्र कश्यप का आरोप है कि जब दुल्हन अपने घर से कार में बैठ कर ससुराल के लिए निकली तो 50 से 60 लोगों ने रास्ता रोक लिया. उन्होंने दुल्हन ज्योति को गाड़ी से उतारकर वापस घर भेज दिया और दूल्हा पुष्पेंद्र उर्फ भोले को बारात समते एक कमरे में बंधक बना लिया. दुल्हन की मां मिथलेश ने बताया कि 18 जून यानी शनिवार को बंधक बने बाराती और दूल्हा किसी तरह उनके चंगुल से छूटे. घटना के घबराए बाराती और दूल्हा वापस अपने घर मैनपुरी चले गए, मगर दुल्हन ज्योति अभी भी विदाई का इंतजार कर रही है.
यह भी पढ़ें- वाराणसी: दक्षिण के 'चेट्टियार समुदाय' क्यों कर रहे हैं 'सीएम योगी' की तारीफ, पढे़ं स्पेशल रिपोर्ट...