उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

25 लाख के लालच में युवक ने दे दिया OTP, व्हाट्सएप हैक कर ठगों ने किया ये..

एटा में साइबर ठगों ने युवक का व्हाट्सएप हैक किया और अब युवक के रिश्तेदारों को मैसेज और गालियां दे रहे हैं. युवक ने परेशान होकर मामले के खिलाफ थाने में तहरीर दी है.

etv bharat
युवक का व्हाट्सएप हैक

By

Published : Apr 30, 2022, 6:21 PM IST

एटा :डिजिटली ठग जालसाजी का नया-नया तरीका खोजते रहते हैं. कुछ ऐसा ही मामला एटा से सामने आया है. यहां टीवी के जाने-माने शो कौन बनेगा करोड़ पति के नाम पर एक युवक से ठगी करने का प्रयास किया गाया. यही नहीं, साइबर ठगों ने युवक का व्हाट्सएप भी हैक किया और अब युवक के रिश्तेदारों को मैसेज और गालियां दे रहे हैं.

युवक का व्हाट्सएप हैक

पूरा मामला एटा जनपद के थाना राजा का रामपुर क्षेत्र का है. मुहल्ला कुंजड़ियान के रहने वाले युवक श्याम के मुताबिक उसके मोबाइल पर सुबह लगभग 8 बजे व्हाट्सएप कॉल आई. कॉल करने वाले ने बताया कि आपकी ₹25 लाख की लॉटरी निकली है. हमारे लोग आपके घर चैक लेकर आएंगे जिसके बाद आपको ₹12 हजार 500 मुझे देने होंगे. दोबारा कॉल आई कि चैक लगाने से पहले रुपये मेरे खाते में भेजने होंगे जिस पर युवक ने रुपये पहले देने से मना कर दिया. बताया कि 'शाम को दोबारा मेरे नंबर पर कॉल आई, कॉल करने वाले ने कहा कि कोई बात नहीं आप मेरे खाते में पहले रुपये मत डालिए लेकिन अपने कोई चार मोबाइल नंबर मुझे भेज दीजिए जिस पर उसने अपने परिजनों और रिश्तेदार के नंबर दे दिए'.

यह भी पढ़ें- यूपी के इन 9 शहरों में आसमान से बरस रही आग, पारा 45 के पार, ऐसे करें खुद का बचाव

बताया, 'मोबाइल नंबर देने के बाद मेरे पास फोन आया कि आपके एक नंबर पर ओटीपी आया है, वो बता दो और युवक ने आया हुआ. ओटीपी कॉल करने वाले को बता दिया'. युवक का आरोप है कि ओटीपी देने के बाद कई लोगों के फोन आ रहे हैं कि तुम मुझे मैसेज क्यों कर रहे हो. कुछ लोग गाली गलौज भी कर रहे हैं. युवक ने कहा कि वह बहुत परेशान है. इसलिए इस मामले के खिलाफ थाना राजा का रामपुर में तहरीर दी है. राजा का रामपुर थानाध्यक्ष संजय राघव ने बताया कि तहरीर प्राप्त हो गई है. साइबर सेल के माध्यम से मामले की जांच कराई जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details