एटा :डिजिटली ठग जालसाजी का नया-नया तरीका खोजते रहते हैं. कुछ ऐसा ही मामला एटा से सामने आया है. यहां टीवी के जाने-माने शो कौन बनेगा करोड़ पति के नाम पर एक युवक से ठगी करने का प्रयास किया गाया. यही नहीं, साइबर ठगों ने युवक का व्हाट्सएप भी हैक किया और अब युवक के रिश्तेदारों को मैसेज और गालियां दे रहे हैं.
पूरा मामला एटा जनपद के थाना राजा का रामपुर क्षेत्र का है. मुहल्ला कुंजड़ियान के रहने वाले युवक श्याम के मुताबिक उसके मोबाइल पर सुबह लगभग 8 बजे व्हाट्सएप कॉल आई. कॉल करने वाले ने बताया कि आपकी ₹25 लाख की लॉटरी निकली है. हमारे लोग आपके घर चैक लेकर आएंगे जिसके बाद आपको ₹12 हजार 500 मुझे देने होंगे. दोबारा कॉल आई कि चैक लगाने से पहले रुपये मेरे खाते में भेजने होंगे जिस पर युवक ने रुपये पहले देने से मना कर दिया. बताया कि 'शाम को दोबारा मेरे नंबर पर कॉल आई, कॉल करने वाले ने कहा कि कोई बात नहीं आप मेरे खाते में पहले रुपये मत डालिए लेकिन अपने कोई चार मोबाइल नंबर मुझे भेज दीजिए जिस पर उसने अपने परिजनों और रिश्तेदार के नंबर दे दिए'.