एटा: सकरौली थाना क्षेत्र के पायदापुर गांव मे जमीन के पट्टे के नाम पर लोगों से पैसे मांगने का आरोप प्रधान पर लगा है. इतना ही नहीं लोगों द्वारा पैसा न दिए जाने की सूरत में जमीन पर बनी दीवार को प्रधान समर्थकों द्वारा गिरा दिया गया है. जिसकी शिकायत पीड़ित पक्ष ने पुलिस से की है. वहीं पुलिस ने मामला संदिग्ध बताते हुए जांच कराने की बात कही है.
क्या है पूरा मामला
- दरअसल सकरौली थाना क्षेत्र स्थित पायदापुर गांव में बीते मंगलवार को कुछ लोग जमीन पर दीवार का निर्माण करा रहे थे.
- यह जमीन उन लोगों को पट्टे पर मिली थी, जिसमें वह अपने पशु बांधते थे.
- मंगलवार को पशुओं की सुरक्षा के लिए यह लोग दीवार खड़ी कर रहे थे.
- लेकिन मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान तेजवीर सिंह ने दीवार निर्माण का काम रुकवा दिया.
- जिसके बाद प्रधान समर्थकों में जेसीबी से पूरे दीवार को जमींदोज कर दिया.
- पीड़ित पक्ष के करीब लगभग 10 लोगों ने बुधवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचकर पुलिस के आला अधिकारियों से शिकायत की है.