एटा: स्कूली छात्रा को छेड़ना मनचलों को भारी पड़ गया. छात्रा और भीड़ ने एक मनचले की जमकर पिटाई कर दी, जबकि मनचले का दूसरा साथी मौके से फरार हो गया. बताया जा रहा है कि कई दिनों से मनचले छात्रा का पीछा कर रहे थे. वहीं पकड़ा गया मनचला लखनऊ का रहने वाला बताया जा रहा है.
...छात्राओं ने उतारा मनचले की आशिकी का भूत, जमकर की धुनाई, देखें VIDEO
उत्तर प्रदेश के एटा जिले में छात्रा को छेड़ना मनचले को भारी पड़ गया. छात्रा संग उसकी दोस्तों और भीड़ ने मनचले की जमकर पिटाई कर दी और उसे पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने मनचले पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.
मनचले की पिटाई करती भीड़.
इसे भी पढ़ें:-हरदोई में शौच के लिए गई किशोरी के साथ छेड़छाड़
स्कूली छात्राओं को परेशान कर रहे थे मनचले
- अलीगंज थाना क्षेत्र के कस्बे में तीन दिन से स्कूली छात्रा को एक मनचला युवक अपने साथी के साथ परेशान कर रहा था.
- छात्रा जब स्कूल पढ़ने जाती तो मनचला युवक उसका पीछा करता और अश्लील फब्तियां कसता था.
- शुक्रवार को स्कूली छात्रा ने मनचले युवक और उसके साथियों को पकड़ लिया और शोर मचाना शुरू कर दिया.
- छात्रा को शोर मचाता देख आसपास के लोग एकत्रित हो गए.
- लोगों को अपनी ओर आता देख मनचले का एक साथी मौके से फरार हो गया.
- वहां मौजद अन्य छात्राएं और भीड़ ने मिलकर एक मनचले की धुनाई कर डाली.
- भीड़ की पिटाई से मनचला युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.
- सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मनचले युवक को गिरफ्तार कर लिया है और अपने साथ थाने ले गई.
- पीड़ित छात्रा की तहरीर पर पुलिस ने मनचले युवक के खिलाफ छेड़छाड़ की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
- एसएसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि मनचले पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.