उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एटा महोत्सव: अभिहित अधिकारी ने दुकानों से पॉलीथिन हटाने के दिए निर्देश - एफएसडीए ने किया खाने-पीने की दुकानों का निरीक्षण

एटा जिले की खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की अभिहित अधिकारी डॉ. श्वेता सोमवार को एटा महोत्सव में पहुंचीं. उन्होंने वहां पर खाने पीने की दुकानों का निरीक्षण किया. इस दौरान प्लास्टिक के इस्तेमाल और साफ-सफाई को लेकर दुकानदारों को फटकार लगाई.

ETV BHARAT
एफएसडीए विभाग की अधिकारी पहुंची एटा महोत्सव.

By

Published : Jan 7, 2020, 9:47 AM IST

एटा:जिले के खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की अभिहित अधिकारी डॉ. श्वेता अपनी टीम के साथ सोमवार को एटा महोत्सव पहुंची. इस दौरान उन्होंने महोत्सव में लगे खाने-पीने की दुकानों का निरीक्षण कर खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता सुधारने का आदेश दिया.

जानकारी देतीं एफएसडीए विभाग की अधिकारी.

एटा महोत्सव में खाने-पीने की दुकानों में बिकने वाली मिठाइयों में रंग का इस्तेमाल होता है, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है. उसी की जांच करने के लिए एफएसडीए विभाग की अभिहित अधिकारी डॉ. श्वेता एटा महोत्सव पहुंचीं. वहां उन्होंने दुकानों पर बन रही मिठाइयों में रंग का इस्तेमाल न करने की हिदायत दी.

इसे भी पढ़ें:-जेएनयू मामले में सोनिया गांधी ने की स्वतंत्र न्यायिक जांच कराने की मांग

इसके अलावा जिन दुकानों का रजिस्ट्रेशन अथवा लाइसेंस नहीं था, उन्हें 2 दिन का समय दिया गया, ताकि दुकानदार लाइसेंस अथवा रजिस्ट्रेशन बनवा लें. इसके अलावा खाने पीने की चीजों को कागज से ढक कर रखा जाए. साथ ही पॉलीथिन का इस्तेमाल ना हो. इन बातों की भी हिदायत दुकानदारों को दीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details