एटा:जिले के खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की अभिहित अधिकारी डॉ. श्वेता अपनी टीम के साथ सोमवार को एटा महोत्सव पहुंची. इस दौरान उन्होंने महोत्सव में लगे खाने-पीने की दुकानों का निरीक्षण कर खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता सुधारने का आदेश दिया.
एटा महोत्सव में खाने-पीने की दुकानों में बिकने वाली मिठाइयों में रंग का इस्तेमाल होता है, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है. उसी की जांच करने के लिए एफएसडीए विभाग की अभिहित अधिकारी डॉ. श्वेता एटा महोत्सव पहुंचीं. वहां उन्होंने दुकानों पर बन रही मिठाइयों में रंग का इस्तेमाल न करने की हिदायत दी.