एटा:जिले के मलावन थाना क्षेत्र स्थित जीटी रोड पर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. मैनपुरी की तरफ से आ रहा तेज रफ्तार ट्रक पलट गया. ट्रक पलटने से चार लोगों की मौत हो गई. घटनास्थल पर पुलिस ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू करा दिया है. बताया जा रहा है कि ट्रक मक्के से भरा हुआ था. तेज रफ्तार होने के कारण ट्रक पलट गया. घटना की जानकारी होने पर पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं. शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
सकीट क्षेत्र के सीओ डॉ. देव आनन्द के मुताबिक, सड़क किनारे मोटरसाइकिल सवार 4 लोग खड़े हुए थे, जिसमें एक बच्ची, दो महिलाएं और एक पुरुष बताया जा रहा है. मैनपुरी की तरफ से तेज रफ्तार से आ रहा ट्रक पलट गया. ट्रक में मक्का लदा था. ट्रक पलटने से उसके नीचे मोटरसाइकिल सवार सभी लोग दब गए. जिला अस्पताल में हालात का जायजा लेने पहुंचे एएसपी क्राइम राहुल कुमार ने इस हादसे में 4 लोगों की मौत होने की पुष्टि की है. मृतकों का नाम 60 वर्षीय रामश्री, 62 वर्षीय माया देवी, 2 वर्षीय अंशु और 20 वर्षीय अनु गुप्ता बताया जा रहा है.