उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एटा में मक्के से भरा ट्रक पलटा, चार लोगों की मौत - एटा में मक्के से भरा ट्रक पलटा

यूपी के एटा में सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. हादसा ट्रक के पलटने से हुआ. शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है.

etv bahrat
पुलिस.

By

Published : Aug 19, 2020, 4:49 PM IST

Updated : Aug 19, 2020, 5:35 PM IST

एटा:जिले के मलावन थाना क्षेत्र स्थित जीटी रोड पर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. मैनपुरी की तरफ से आ रहा तेज रफ्तार ट्रक पलट गया. ट्रक पलटने से चार लोगों की मौत हो गई. घटनास्थल पर पुलिस ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू करा दिया है. बताया जा रहा है कि ट्रक मक्के से भरा हुआ था. तेज रफ्तार होने के कारण ट्रक पलट गया. घटना की जानकारी होने पर पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं. शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मामले की जानकारी देते एडिशनल एसपी क्राइम.

सकीट क्षेत्र के सीओ डॉ. देव आनन्द के मुताबिक, सड़क किनारे मोटरसाइकिल सवार 4 लोग खड़े हुए थे, जिसमें एक बच्ची, दो महिलाएं और एक पुरुष बताया जा रहा है. मैनपुरी की तरफ से तेज रफ्तार से आ रहा ट्रक पलट गया. ट्रक में मक्का लदा था. ट्रक पलटने से उसके नीचे मोटरसाइकिल सवार सभी लोग दब गए. जिला अस्पताल में हालात का जायजा लेने पहुंचे एएसपी क्राइम राहुल कुमार ने इस हादसे में 4 लोगों की मौत होने की पुष्टि की है. मृतकों का नाम 60 वर्षीय रामश्री, 62 वर्षीय माया देवी, 2 वर्षीय अंशु और 20 वर्षीय अनु गुप्ता बताया जा रहा है.

रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान डीएम और एसएसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. इसके बाद प्रशासन ने इस हादसे में चार लोगों की मौत होने की पुष्टि की है. जिला प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है. इसके अलावा थाना मलावन में उचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

उन्होंने बताया कि मक्के से भरा तेज रफ्तार ट्रक पलट गया. वहां पर रेस्क्यू ऑपरेशन कराया गया. अभी 4 डेड बॉडी रिकवर हुई है, जिन्हें पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि यह हादसा तेज रफ्तार की वजह से हुआ है.

Last Updated : Aug 19, 2020, 5:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details