एटा: जिले के रेलवे पुल स्थित जीटी रोड पर एक कबाड़ की दुकान में भीषण आग लग गई. आग की चपेट में आने से 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने रेस्क्यू कर आग पर काबू पा लिया.
एटा: कबाड़ की दुकान में लगी भीषण आग, 4 गंभीर रूप से घायल - एटा दुकान में लगी आग
उत्तर प्रदेश के एटा में रेलवे पुल स्थित कबाड़ की दुकान में भीषण आग लग गई. इस दौरान आग की चपेट में आने से चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. वहीं मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया.
आग की चपेट में आने से चार लोग घायल.
जानिए क्या है पूरा मामला
- रेलवे पुल स्थित जीटी रोड पर पुरानी और बेकार हो चुकी ट्रक, बस और कार समेत विभिन्न प्रकार की गाड़ियों को काटने का काम किया जाता है.
- रविवार को दुकान में जहां गाड़ियों का कबाड़ रखा हुआ था, कुछ लोग खाना बना रहे थे.
- खाना बनाते समय ऊपर लगी तिरपाल में आग लग गई.
- आग लगते ही उसने विकराल रूप ले लिया.
- आग की चपेट में आने से चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
- घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.
- मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाया.
सीएफओ शिवदयाल शर्मा ने बताया है कि कबाड़ की दुकान में लगी आग पर काबू पा लिया गया है. आग लगने का कारण और नुकसान के बारे जानकारी प्राप्त की जा रही है.