एटा: जिले के जलेसर थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ हुए छेड़छाड़ के मामले में सोमवार को दो पक्षों में विवाद हो गया. इस दौरान एक पक्ष ने पीड़ित पक्ष के ऊपर फायरिंग और पथराव कर दिया. इस घटना में पीड़ित पक्ष के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
बीते रविवार की शाम जलेसर थाना क्षेत्र में पीड़ित पक्ष की महिला शौच के लिये खेत में गई थी. इस दौरान वहां पर दूसरे पक्ष के शख्स ने महिला को पकड़ लिया. किसी तरह महिला अपने को छुड़ाकर घर वापस लौटी. महिला ने पूरी बात अपने परिजनों को बताई. इसके बाद सोमवार की सुबह पीड़ित महिला के परिजन आरोपी की शिकायत करने उसके घर पहुंचे.