एटा: जिले के बागवाला स्थित कोविड-19 अस्पताल में भर्ती 6 कोरोना मरीजों में से चार की दूसरी रिपोर्ट भी निगेटिव आई है. इसके अलावा क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे 37 अन्य लोगों की रिपोर्ट भी निगेटिव आई है. चार कोरोना मरीजों की दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आने पर स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है.
रविवार की रात अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज से जिन चार कोरोना मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. उनमें तीन जलेसर क्षेत्र के हॉटस्पॉट गांव के रहने वाले हैं. जबकि एक व्यक्ति अलीगंज क्षेत्र का रहने वाला है. इसके अलावा 38 अन्य संदिग्ध लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट भी निगेटिव आई है। इस तरह बीती रात जिले में कुल 43 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. इससे पहले 3 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है.
एटा: चार कोरोना मरीजों की दूसरी रिपोर्ट आई निगेटिव - एटा न्यूज़
एटा जिले में रविवार की रात अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज से कोरोना के चार मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. इसके अलावा 38 अन्य कोरोना संदिग्ध लोगों की रिपोर्ट भी निगेटिव आई है.
जानकारी देते डॉक्टर अजय अग्रवाल, सीएमओ
कोविड-19 लेवल-1 अस्पताल में भर्ती 6 कोरोना मरीजों में से 4 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. इसके अलावा एक महिला मरीज की रिपोर्ट और आनी थी, लेकिन किसी वजह से महिला की जांच रिपोर्ट अलीगढ़ से नहीं आ पाई. अस्पताल में भर्ती एक अन्य मरीजों की भी जांच कराई जाएगी.
- डॉक्टर अजय अग्रवाल, सीएमओ