एटाःकोरोना महामारी से जंग लड़ने के लिए जिले का अग्निशमन विभाग पिछले कई दिनों से लगातार शहर के इलाकों को सैनिटाइज कर रहा है. अग्निशमन विभाग के कर्मचारी इस महामारी को फैलने से रोकने के लिए जी जान से अपने काम में लगे हुए हैं. वहीं शहर समेत अन्य जगहों पर दमकल गाड़ियों से सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव किया जा रहा है.
एटाः शहर को किया जा रहा सैनिटाइज, अग्निशमन विभाग कर्मचारी जुटे
उत्तर प्रदेश के एटा जिले में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन लगातार कार्यरत है. जिले में अग्निशमन विभाग के कर्मचारी फायर इंजन से पूरे शहर को सैनिटाइज करने का काम कर रहे है.
कोरोना को खत्म करने के लिए अग्निशमन विभाग के कर्मचारी सुबह से ही रोजाना फायर इंजन के साथ शहर के विभिन्न इलाकों में निकल जाते हैं. जगह-जगह रुककर सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव करते हैं. बीते 8 दिनों में जिला मुख्यालय के सभी मुख्य मार्ग, सभी सरकारी दफ्तरों व अस्पताल को अग्निशमन विभाग ने सैनिटाइज कर दिया है. इसके अलावा जीटी रोड, अरूणा नगर, अलीगंज रोड, किदवई नगर, होली मोहल्ला, मेहता पार्क, ठंडी सड़क, आगरा रोड, शिकोहाबाद रोड को भी सैनिटाइज किया गया है.
अग्निशमन विभाग न केवल सड़कों और इमारतों को ही सैनिटाइज कर रहा है, बल्कि सड़कों पर खड़े वाहनों को भी वायरस मुक्त करने में अहम योगदान निभा रहा है. अग्निशमन विभाग के कर्मचारी जहां तक दमकल गाड़ी जा सकती है, वहां तक सैनिटाइजेशन का काम रहे हैं. वहीं जिन स्थानों पर अग्निशमन विभाग की दमकल गाड़ी नहीं पहुंच पा रही है, उन सकरी गलियों में नगरपालिका के कर्मचारी अहम भूमिका निभा रहे हैं. यह कर्मचारी अपने कंधों पर छोटी मशीन लेकर सकरी गलियों में जाकर मकानों को सैनिटाइज कर रहे हैं.