एटा:सदर तहसील में 24 गांवों के 91 किसानों के मुंह का निवाला छिन गया है. आग लगने की वजह से उनके खेतों में खड़ी सैकड़ों बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई है. वैसे तो आग लगने के अलग-अलग कारण बताए जा रहे हैं, लेकिन सबसे बड़ी वजह हाईटेंशन तार से निकलने वाली चिंगारी है. वहीं बिजली विभाग के अधिकारी इस तरह के आरोपों को खारिज कर रहे हैं, जिससे किसानों की समस्या बढ़ती ही नजर आ रही है.
क्या है मामला
⦁ जिले में कई जगह हुई आगजनी की घटनाओं ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं.
⦁ बागवाला क्षेत्र में करीब ढाई सौ बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई.
⦁ इसके अलावा राजा का रामपुर, मलावन जसरथपुर, सकीट, जलेसर इलाकों में भी आग से नुकसान हुआ है.
⦁ आग लगने के कारणों की वजह साफ नहीं हो पाई. ज्यादातर जगहों पर आग लगने का कारण हाईटेंशन तार से निकली चिंगारी को बताया जा रहा है.
⦁ हालांकि बिजली विभाग के अधिकारी इसे सिरे से नकार रहे हैं.