उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By

Published : Oct 23, 2019, 6:37 AM IST

ETV Bharat / state

एटा: सिपाही पर लगा युवती के अपहरण का आरोप, डीआईजी ने कहा हर स्तर पर होगी कार्रवाई

उत्तर प्रदेश के एटा देहात कोतवाली क्षेत्र में पुलिस विभाग में तैनात एक सिपाही पर एक लड़की को तमंचे के बल पर अपहरण करने का आरोप लगा है. अगवा हुई युवती की मां का आरोप है कि पुलिस न तो आरोपियों पर कोई कार्यवाही कर रही है न ही उनकी बेटी को ढूंढ पा रही है.

सिपाही पर लगा युवती के अपहरण का आरोप.

एटा: देहात कोतवाली क्षेत्र में पुलिस विभाग में तैनात एक सिपाही पर एक लड़की को तमंचे के बल पर अपहरण करने का आरोप लगा है. यह आरोप पीड़ित लड़की की मां ने लगाया है. बताया जा रहा है कि युवती सिपाही के पत्नी की बहन है. परिजनों से मिली तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं परिजनों का आरोप है कि घटना के 3 दिन बाद भी पुलिस ने ठोस कदम नहीं उठाया है.

सिपाही पर लगा युवती के अपहरण का आरोप.

जानें क्या है पूरा मामला

  • 18 अक्टूबर को युवती अपने भाई के साथ मोटरसाइकिल पर कॉलेज जा रही थी.
  • इटावा में तैनात सिपाही ने दो साथियों के साथ कार में सवार होकर युवती को तमंचे के बल पर गाड़ी में जबरन बैठा लिया.
  • लड़की के अपहरण की सूचना पर परिजनों ने कोतवाली में आरोपी सिपाही के खिलाफ तहरीर दी.

  • अगवा हुई युवती की मां का आरोप है कि पुलिस न तो आरोपियों पर कोई कार्यवाही कर रही है और न ही उनकी बेटी को ढूंढ पा रही है.
  • युवती की मां ने यह भी बताया कि आरोपी की तरफ से लगातार उनको और उनके परिजनों को धमकी दी जा रही.

इसे भी पढ़ें:2 युवकों ने किया अपहरण का प्रयास, बाइक से कूदकर भागी युवती

एटा में दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे अलीगढ़ जोन के डीआईजी डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने आरोपित सिपाही के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है. उन्होंने कहा है कि मामले की जानकारी कर उचित और सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details