उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एटा: मत्स्य अधिकारी के खिलाफ FIR दर्ज, ड्यूटी से गायब रहने का आरोप - fisheries officer was missing from duty in etah

यूपी के एटा जिले में मत्स्य अधिकारी पर नगर कोतवाली में एफआईआर दर्ज की गई है. अधिकारी पर ड्यूटी से गायब रहने का आरोप है. यह एफआईआर डीएम कंट्रोल रूम के नोडल अधिकारी द्वारा लिखाई गई है.

एटा ताजा समाचार
मत्स्य अधिकारी के खिलाफ FIR दर्ज, ड्यूटी से गायब रहने का आरोप

By

Published : Apr 16, 2020, 6:52 AM IST

एटा: जिलाधिकारी के आदेश के बाद भी ड्यूटी से गायब रहने के चलते जिले के मत्स्य विकास अधिकारी के खिलाफ कोतवाली नगर में एफआईआर दर्ज हुई है. यह एफआईआर डीएम कंट्रोल रूम के नोडल अधिकारी द्वारा लिखाई गई है. नगर कोतवाली में दर्ज एफआईआर में मत्स्य विकास अधिकारी अवधेश वर्मा पर आरोप लगा है कि वह बिना जिलाधिकारी के अनुमति के ड्यूटी से गायब चल रहे हैं.

आपदा नियंत्रण केंद्र पर लगी थी ड्यूटी
बता दें कि 24 मार्च को कोरोना वायरस को आपदा घोषित किए जाने के बाद एटा कलेक्ट्रेट में आपदा नियंत्रण केंद्र पर मत्स्य विकास अधिकारी अवधेश कुमार वर्मा की ड्यूटी लगाई गई. मत्स्य अधिकारी आरोप है कि ड्यूटी लगाए जाने के बाद भी अनुपस्थित रह, जिसके चलते अवधेश कुमार वर्मा के खिलाफ नगर कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई गई है.

बिना DM को सूचना दिए ड्यूटी के गायब रहने का आरोप
दरअसल नोडल अधिकारी द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर में अवधेश वर्मा पर उत्तर प्रदेश कर्मचारी आचरण नियमावली के साथ-साथ आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के आदेशों का जानबूझकर उल्लंघन करने का भी आरोप लगा है. इतना ही नहीं अवधेश वर्मा पर जिला अधिकारी की अनुमति के बिना ड्यूटी से गायब रहने का भी आरोप लगा है.

इसे भी पढ़ें:यूपी में कोरोना अपडेट: 727 लोगों में कोरोना की पुष्टि, 11 की मौत

बता दें कि दर्ज एफआईआर में साफ-साफ कहा गया है कि जब अवधेश वर्मा को विभाग द्वारा फोन कर ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए कहा गया. अवधेश वर्मा ने यह कहते हुए ड्यूटी पर पहुंचने में असमर्थता जताई कि लॉकडाउन होने के कारण लखनऊ से नहीं आ पा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details