उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एटा: विधायक की तरफ से दर्ज हो गई एफआईआर, नेता जी खुद बेखबर

पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के मामले में एक युवक पर नगर कोतवाली में 31 जुलाई को एफआईआर दर्ज कराई गई. यह एफआईआर मारहरा विधानसभा से विधायक वीरेंद्र सिंह लोधी की तरफ से दर्ज कराई गई थी, लेकिन जब विधायक से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने मामले की जानकारी होने से इंकार किया.

नगर कोतवाली बरेली.

By

Published : Aug 3, 2019, 5:52 PM IST

Updated : Aug 3, 2019, 9:20 PM IST

एटा:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने वाले युवक अमित पर एफआईआर दर्ज हुई है. यह एफआईआर नगर कोतवाली में मारहरा विधानसभा क्षेत्र से विधायक वीरेंद्र सिंह लोधी की तरफ से दर्ज कराई गई है. हालांकि विधायक की तरफ से इस तरह की कोई शिकायत नहीं की गई थी, बल्कि उनका कवरिंग लेटर लगाकर एक अन्य व्यक्ति ने शिकायत की थी, लेकिन पुलिस ने इस मामले में विधायक को ही वादी बना दिया है.

पीएम मोदी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले युवक के खिलाफ एफआईआर.

क्या है पूरा मामला-

  • जुलाई माह की 31 तारीख को नगर कोतवाली में पीएम मोदी के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में अमित नाम के एक युवक पर एफआईआर दर्ज की गई.
  • युवक शिवसिंहपुर गांव का रहने वाला बताया जा रहा है.
  • अमित नाम के इस युवक पर मुकदमा मारहरा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक वीरेंद्र सिंह लोधी की तरफ से दर्ज कराया गया है,
  • जब यह मुकदमा दर्ज कराया गया तो विधायक को इस बात की जानकारी ही नहीं थी.
  • विधायक एफआईआर दर्ज होने के समय जिले से बाहर थे.
  • विधायक वीरेंद्र सिंह के नाम पर किसी और ने मुकदमा दर्ज करा दिया.

मुझे इस बात की जानकारी नहीं थी. बाद में मैंने पता किया तो एक ग्राम प्रधान ने मेरा कवरिंग लेटर लगाकर नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है.
-वीरेंद्र सिंह लोधी, विधायक

Last Updated : Aug 3, 2019, 9:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details