एटा :जिले के कोतवाली नगर के बाबूगंज बाजार में खरीदारी करने आई महिला को एक किशोरी ने आंटी कह दिया. जिसके बाद वहां बवाल मच गया. दोनों महिलाएं आपस में भिड़ गईं. देखते ही देखते दोनों के बीच जमकर मारपीट शुरु हो गई. दोनों महिलाओं के बीच जमकर हाथापाई होने लगी. इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया में वायरल कर दिया है.
आंटी कहने पर भड़की महिला, युवती को जमकर पीटा
एटा जिले में दो महिलाओं के बीच जबरदस्त मारपीट का मामला सामने आया है. जिले के बाबूगंज बाजार में खरीदारी करने आई महिला आपस में भिड़ गईं.
वायरल वीडियो
दरअसल, महिलाएं करवा चौथ की खरीदारी करने आईं थीं. तभी वहां उपस्थित एक किशोरी ने महिला को आंटी कह दिया जिससे महिला भड़क गई. उसके बाग महिला ने किशोरी को पीटना शुरु कर दिया. खुद को पिटता देख युवती ने भी महिला को पीटना शुरु कर दिया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची महिला पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया.