एटा:जिले के अलीगंज कोतवाली क्षेत्र स्थित एटा अलीगंज मार्ग पर शनिवार को सब्जी लेकर आ रहे पिता-पुत्र को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. हादसे में दोनों की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही वाहन की तलाश शुरू कर दी है.
एटा: सब्जी लेकर आ रहे पिता-पुत्र को वाहन ने मारी टक्कर, मौत - एटा में रोड एक्सीडेंट में दो की मौत
यूपी के एटा में सब्जी लेकर आ रहे पिता-पुत्र को वाहन ने टक्कर मार दी. हादसे में दोनों की मौत हो गई. पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
अज्ञात वाहन के टक्कर मारने से दो की मौत
जसरथपुर थाना क्षेत्र के गांव बिरियन निवासी किशन पाल अपने 18 वर्षीय बेटे मुनेश के साथ अलीगंज से सब्जी लेकर आ रहे थे. बताया जा रहा है कि अलीगंज मार्ग स्थित गांव लड़सिया के पास अज्ञात वाहन ने पिता-पुत्र को टक्कर मार दी. इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना से पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया है.