उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विरोधियों को फंसाने के लिये बीजेपी के जिलाध्यक्ष को भेजा था धमकी भरा पत्र, मांगी थी एक करोड़ की रंगदारी, पिता-पुत्र गिरफ्तार - बीजेपी के जिलाध्यक्ष

यूपी के एटा जिले में बड़ी कार्रवाई करते हुए रंगदारी मांगने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने बीजेपी के जिलाध्यक्ष को पत्र भेज कर जान से मारने की धमकी दी थी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 1, 2023, 7:10 PM IST

Updated : May 1, 2023, 8:40 PM IST

देखें पूरी खबर

एटा :ज़िले के थाना कोतवाली नगर व देहात पुलिस तथा एसओजी द्वारा बीजेपी जिला अध्यक्ष संदीप जैन से स्पीड पोस्ट के माध्यम से एक करोड़ की रंगदारी मांगने व न देने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए पिता व पुत्र को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने विरोधियों से बदला लेने के उद्देश्य से भाजपा एटा के जिलाध्यक्ष को धमकी भरा पत्र भेजा था.

पुलिस के मुताबिक, ज़िले की कोतवाली नगर क्षेत्र के कैलाश गंज निवासी भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष संदीप जैन ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनको धमकी भरा पत्र स्पीड पोस्ट के माध्यम से प्राप्त हुआ था, जिसमें एक करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने का जिक्र था. एक करोड़ रुपए रंगदारी न देने पर पूरे परिवार को जान से मारने की भी धमकी लिखी थी. जिसकी सूचना बीजेपी के जिलाध्यक्ष संदीप जैन ने कोतवाली नगर पुलिस को दी थी. सूचना मिलते ही पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पोस्ट ऑफिस के सीसी फुटेज खंगाले थे. इसी दौरान स्पीड पोस्ट करते हुए युवक के फुटेज पुलिस के हाथ लगे थे. इस आधार पर कोतवाली नगर पुलिस और कोतवाली देहात एसओजी ने मिलकर भूपेंद्र यादव और धनंजय यादव को गिरफ्तार किया है. इनकी तलाशी लेने पर स्पीड पोस्ट की रसीद और डायरी जिसमें पत्र लिखा गया था दोनों चीजें पुलिस ने बरामद की है.

भारतीय जनता पार्टी एटा के जिला अध्यक्ष संदीप जैन ने बताया कि '29-04-2023 को कार्यालय पर बैठे हुए थे. उसी दौरान ऑफिस के कार्यकर्ता को स्पीड पोस्ट द्वारा एक पत्र मिला था. उन्होंने बताया कि सरकारी पत्र आते रहते हैं, जब उन्होंने पत्र खोलकर पढ़ा तो एक करोड़ की रंगदारी और एक करोड़ रुपए रंगदारी न देने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी लिखी हुई थी. बीजेपी जिला अध्यक्ष संदीप जैन ने बताया कि धमकी भरा पत्र पढ़कर हमने अधिकारियों से फोन करके संपर्क किया और थाने में तहरीर दी थी, जिस प्रकरण में आज पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.'

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा उदय शंकर सिंह ने बताया कि 'दोनों आरोपियों की गांव के ही कुछ लोगों से पैसे के लेनदेन को लेकर आपसी विवाद चल रहा था, जिसमें कुछ समय पूर्व आरोपियों के साथ पैसे मांगने को लेकर बदतमीजी और अभद्रता हुई थी. इसी बात का बदला लेने को लेकर कोतवाली देहात क्षेत्र के घिलौआ निवासी भूपेंद्र और धनंजय यादव दोनों बाप-बेटे ने विरोधियों के नाम से धमकी भरा पत्र लिखा. उन्होंने बताया कि पकड़े गये आरोपी में एक एपीजे अब्दुल कलाम यूनिवर्सिटी लखनऊ से एलएलबी कर रहा है और दूसरा आरोपी अलीगढ़ में गन्ना विभाग में केन सुपरवाइजर के पद पर तैनात है. जिन्हें पुलिस ने कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के एक तिराहे के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.'

यह भी पढ़ें : युवा और बच्चे भी हो रहे हैं गठिया से पीड़ित, मरीज इन बातों का रखें ख्याल

Last Updated : May 1, 2023, 8:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details