उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एटा में खेत पर गए किसान की करंट लगने से मौत

उत्तर प्रदेश के एटा जिले में गांव उभाई में शुक्रवार को खेत पर गए एक किसान की करंट लगने से मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.

etah news
मृतक के घर के बाहर मौजूद ग्रामीण

By

Published : May 29, 2020, 5:57 PM IST

एटा: जिले के नयागांव थाना क्षेत्र स्थित गांव उभाई में शुक्रवार को एक 30 वर्षीय किसान की करंट लगने से मौत हो गई. किसान खेतों में पानी देखने गया था, इसी दौरान बिजली के खंभे से खेत में करंट उतर आया. करंट की चपेट में आने से किसान की मौके पर ही मौत हो गई जबकि किसान को बचाने पहुंचा उसका पिता करंट लगने से घायल हो गया.


शुक्रवार को नयागांव थाना क्षेत्र के गांव उभाई निवासी अवतार खेतों में पानी लगा रहे थे. इसी बीच खेतों में पानी की स्थिति देखने अवतार का 30 वर्षीय पुत्र वहां पहुंच गया. गुरुवार रात हुई बारिश के चलते खेतों में पानी भर गया था जिसके कारण खेत में लगे बिजली के खंभे से करंट उतर रहा था. मृतक के परिजन अरुण ने बताया कि खेत में करंट उतरने की जानकारी न होने के चलते वह उसकी चपेट में आ गया. बेटे को तड़पता देख अवतार उसे बचाने के लिए दौड़े, लेकिन अमित ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

बेटे को बचाने गए अवतार का हाथ करंट लगने से जल गया. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details