एटा: जिले फर्जी पुलिस का प्रकोप इस कदर हावी है, जिससे लोगों में भय का माहौल बना हुआ है. एक वीडियो में पुलिस की खाकी वर्दी में दिख रहा दारोगा चेकिंग के नाम पर बाइक सवार को बेल्ट से मारते हुए दिख रहा है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो वायरल होने के बाद एटा पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. बेल्ट मारने वाला वर्दीधारी दारोगा कहां तैनात है इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है, पुलिस के अनुसार फर्जी दरोगा है.
रविवार को सोशल मीडिया पर तेजी से एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एक दारोगा हाथ में बेल्ट लिए खड़े हुआ है और एक युवक को बाइक के संबंध में कागज न देने पर बेल्ट से मार रहा है. दारोगा बाइक सवार से गाली-गलौज भी कर रहा है. पास में दो पुलिसकर्मी भी खड़े हुए दिखाई दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो कब का है इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है. वीडियो के संबंध में एएसपी ओपी सिंह का कहना है कि वीडियो में दिखाई दे रहा वर्दीधारी जिले का नहीं है, बहुरुपिया प्रतीत हो रहा है.
फर्जी पुलिस का कहर: वर्दी पहनकर सरेआम बाइक सवार को बेल्ट से पीटा, वीडियो वायरल - एटा ताजा खबर
एटा में पुलिस की वर्दी पहने हुए एक शख्स एक युवक को बेल्ट से पीट रहा है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. पुलिस ने अब इस मले में सफाई दी है. पुलिस का कहना है कि बेल्ट मारने वाला वर्दीधारी दारोगा कहां तैनात है इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है, पुलिस के अनुसार फर्जी दरोगा है.
इसे भी पढ़ें-मथुरा में महिला कांस्टेबल एक साथ निभा रही दो जिम्मेदारी
डीआईजी ने लिया संज्ञान
वायरल वीडियो का डीआईजी अलीगढ़ ने संज्ञान लेते हुए टीम गठित कर विवेक यादव नाम के एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. डीआईजी दीपक कुमार ने बताया कि रविवार को एटा जिले कोतवाली नगर के अंतर्गत सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें दिखाई दे रहा है कि एक वर्दीधारी आम नागरिकों से चेकिंग के दौरान बदसलूकी कर रहा है. तत्काल इसके बाद एक टीम गठित की गई जिसने जांच की तो पता चला वह पुलिस का दारोगा नहीं था. वर्दी में विवेक यादव नाम का एक व्यक्ति पाया गया जो कि अलीगढ़ के गांधी पार्क थाना क्षेत्र का रहने वाला है. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ में उसने वर्दी सिलने वाले टेलर का भी नाम बताया है. यह पुलिस को बदनाम करने की साजिश प्रतीत होती है जांच की जा रही है जो भी लोग इसके पीछे हैं,या सम्मलित हैं उन्हें बक्शा नहीं जाएगा.