एटा: जिले के मिरहची कस्बे स्थित तकिया मोहल्ले में शनिवार को हुए विस्फोट के बाद दो मंजिला मकान मलबे में तब्दील हो गया. इस विस्फोट में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मकान में हुआ विस्फोट इतना जोरदार था कि कुछ मृतकों के शव घटनास्थल से दूर जा गिरे और धमाके के आवाज की गूंज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई पड़ी.
एटा बम धमाका: कई किलोमीटर दूर तक गूंजी धमाके की आवाज - Etha mirahchi town
उत्तर प्रदेश के एटा जिले में एक पटाखा व्यापारी के घर में अचानक विस्फोट हो गया. इस विस्फोट में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि धमाका इतना जोरदार था कि उसकी गूंज कई किलोमीटर तक सुनाई पड़ी.
पचास मीटर दूर घर की छत पर मिला शव
मिरहची कस्बे के एक मकान में हुए विस्फोट के बाद राहत और बचाव कार्य कई घंटों तक चलता रहा. पुलिस घायलों को अस्पताल पहुंचाने के साथ ही मृतकों के शव की भी तलाश की. घटना के कई घंटे बाद देर शाम भी घटनास्थल से करीब 50 मीटर दूर स्थित एक घर की छत पर शव का ऊपरी हिस्सा मिला है. यह शव उन्ही मृतकों में से किसी एक का बताया जा रहा है. जिनकी इस घटना में मौत हुई है. घटना के बाद पूरे इलाके में मातम फैला हुआ है. लोगों का रो रो कर बुरा हाल है.
धमाके की गूंज कई किलोमीटर तक सुनाई दी
बताया जा रहा है कि पटाखों में आग लगने के बाद मकान में हुआ धमाका इतना जोरदार था कि उसकी गूंज कई किलोमीटर तक सुनाई पड़ी. वहीं जिन लोगों की मौत हुई है. वह अलग-अलग परिवारों के बताए जा रहे हैं.