एटा:मारहरा कस्बे में मोहम्मद साहब के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर गुलामान ए मुस्तफा कमेटी ने एक प्रदर्शनी का आयोजन किया. इस प्रदर्शनी के माध्यम से युवाओं ने देशभक्ति और आपसी भाईचारे का परिचय दिया. वहीं प्रदर्शनी में आए धर्मगुरुओं ने भी राम मंदिर पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करने और शांति बनाए रखने की बात कही है.
करीब 5 सालों से मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर प्रदर्शनी का आयोजन करते आ रहे गुलामान ए मुस्तफा कमेटी के युवाओं ने इस बार देश भक्ति और आपसी भाईचारे की थीम पर प्रदर्शनी का आयोजन किया है. इस प्रदर्शनी में तिरंगे के तीन रंगों की तरह लिबास पहने भारत के मानचित्र के साथ हाथों में पैगंबर मोहम्मद साहब की कही बात 'मुझे हिंद की जमीन से वफा की खुशबू आती है' की तख्तियां लिए बैठे बच्चे लोगों का मन मोह रहे थे. वहीं महात्मा गांधी की तस्वीर भी लोगों के आकर्षण का केंद्र थी.