एटा:एक 11वीं के छात्र ने अपनी फर्जी किडनैपिंग की कहानी रची. उसने अपनी किडनैपिंग की सूचना घर वालों को दी. इससे परिजनों के हाथ-पांव फूल गए. परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने फेसबुक दोस्त की मदद से छात्र को अलीगढ़ से बरामद कर लिया.
जलेसर निवासी एक 11वीं के स्टूडेंट ने परिजनों से नाराज होकर अपनी झूठी अपहरण की कहानी रच डाली. दरसल, फैमिली फंक्शन के लिए परिजनों ने स्टूडेंट को जलेसर से आगरा के लिए बस से बैठाया था. उसे आगरा कैंट से ट्रेन द्वारा आगे की यात्रा प्रारंभ करनी थी. लेकिन, मंगलवार को छात्र बीच रास्ते में टेडी बगिया पर उतर गया. इस बात की सूचना फोन कर उसने घर वालो को भी दी. लेकिन, थोड़ी देर बाद छात्र के मोबाइल से परिजनों पर मैसेज आया कि कार सवार कुछ लोग उसे जबरदस्ती अपने साथ अपहरण कर ले जा रहे हैं. उसके बाद स्टूडेंट का मोबाइल बंद हो गया.