उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एटा में कबाड़ के गोदाम में घुसी जीप, 4 लोगों की मौत - Kaushambi Road Accident

गुरुवार को एटा में सड़क दुर्घटना (Etah Road Accident) हो गयी. यहां एक स्कॉर्पियो गाड़ी कबाड़ के गोदाम में घुस गयी. इसमें चार लोगों की मौत हो गयी. वहीं कौशांबी में सड़क दुर्घटना में 4 लोग घायल हो गये.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 11, 2023, 11:07 AM IST

एटा: गुरुवार को उत्तर प्रदेश के एटा में भीषण सड़क हादसा हो गया है. इसमें 4 लोगों की मौत हो गयी. बताया जा रहा है स्कोर्पियो में छह लोग सवार थे. वहीं दो अन्य लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के मुताबिक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गाड़ी के कबाड़ के गोदाम में घुस गयी. एटा में सड़क हादसा में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं एक व्यक्ति अन्य व्यक्ति की अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में मौत हो गयी. यह हादसा जिले के पिलुआ थाना क्षेत्र में हुआ.

कौशांबी में सड़क हादसा, तीन महिलाएं और दूल्हा घायल: कौशांबी में सड़क हादसा (Kaushambi Road Accident) मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के दीवार कोतारी गांव में बुधवार रात हुआ. यहां सराय अकिल थाना क्षेत्र के रसूलपुर सुकुवारा गांव के विनोद कुमार (38 वर्ष) पुत्र अर्जुन सिंह बारात लेकर झरिया गांव जा रहे थे. कार में परिवार की महिलाएं माया देवी पत्नी आंगन सिंह, कौशल्या देवी पत्नी दिलीप कुमार और सावित्री पत्नी जय सिंह निवासी असाढा सवार थे.

कार मंझनपुर के दीवार कोतारी के नजदीक पहुंचने वाली थी. तभी सामने से आ रही एक दूल्हे की कार से टकरा गई. आमने-सामने हुई टक्कर में विनोद कुमार औक उसकी कार में सवार महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं. वहीं करारी की ओर जा रही कार में सवार दूल्हे व अन्य को भी चोटें आईं. वह कार से निकल दूसरी कार से किसी निजी अस्पताल में इलाज के लिए चले गए. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने घायलो को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

जिला अस्पताल के डॉक्टर राजेश सिंह के मुताबिक, तीन महिला और एक युवक अस्पताल में भर्ती कराए गए. इन्हें सड़क हादसे के दौरान चोट लगी थी. प्राथमिक उपचार कर सभी को घर जाने की इजाजत दे दी गई है. इंस्पेक्टर मंझनपुर संतोष शर्मा के मुताबिक दीवार कोतारी गांव के पास दो कारों की आमने-सामने भिड़ने की जानकारी मिली थी. मौके पर पुलिस बल भेजा गया था. हादसे की जगह पर मिले घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. विधिक कार्यवाही की जा रही है.

ये भी पढ़ें- Weather Condition in UP : कई जिलों में बढ़ने लगा तापमान, लखनऊ में बादलों की आवाजाही

ABOUT THE AUTHOR

...view details