एटा: जिले में तेज रफ़्तार कार ने बाइक सवार महिला सहित तीन लोगों को रौंद दिया. इस भयानक सड़क हादसे में तीनों बाइक सवारों की मौत हो गई है. घटना जिले के पिलुआ थाना क्षेत्र की है.
Etah Road Accident: तेज रफ्तार कार ने बाइक में मारी जोरदार टक्कर, 3 लोगों की मौत - एटा की खबरें
एटा सड़क हादसे ( Etah Road Accident) में बाइक सवार 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. सड़क हादसे के बाद आरोपी कार चालक मौके से फरार हो गया.
एटा जिले में बुधवार की शाम भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की जान चली गई. तेज रफ़्तार स्विफ्ट कार की टक्कर से बाइक सवार एक महिला व दो युवकों की मौत से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. पुलिस को तुरंत इसकी सूचना दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर तीनों शव कब्जे में ले लिए.
घटना पिलुआ थाना क्षेत्र के पटिया गांव के पास की है. बुधवार की शाम एक तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने एक बाइक में टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार दो युवक व एक महिला गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए. यह देखकर लोग दौड़े तो कार चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस को इसकी सूचना दी गई. पुलिस के अस्पताल भेजने से पहले ही तीनों बाइक सवारों ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने तीनों शव मोर्चरी में रखवा दिए.
वहीं, इस मामले में पिलुआ थाना प्रभारी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि 22 फरवरी को सूचना प्राप्त हुई थी कि पठिया गांव के पास एक बड़ा हादसा हुआ है. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है. कार का चालक फरार हो गया है. मृतकों के नाम मुकेश(48) पुत्र ओमवीर सिंह, राजेश (52) पुत्र वीरेंद्र सिंह व रेशमा थे. तीनों एक ही बाइक पर जा रहे थे, तभी हादसे का शिकार हो गए. तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.