एटा: जिले के जैथरा थाना क्षेत्र अंतर्गत काली नदी के किनारे लालपुर जहांगीराबाद में कच्ची शराब का धंधा चल रहा था. जैथरा में नवागत एसओ सुधीर कुमार सिंह को सूचना मिली थी कि नदी के किनारे लालपुर जहांगीराबाद गांव के पास शराब माफिया कई भट्टियों पर अवैध कच्ची शराब तैयार कर रहे हैं. सूचना के आधार पर एसओ जैथरा ने भारी पुलिस फोर्स के साथ सम्भावित स्थान की घेराबंदी की और छापेमारी की. पुलिस को देखकर शराब कारोबारी नदी में छलांग लगाकर फरार हो गए. पुलिस ने धधकती हुई भट्ठियों के साथ ही 4 हजार लीटर लहन को नष्ट कर दिया.
कच्ची शराब के खिलाफ एटा पुलिस का अभियान, 4 हजार लीटर लहन किया नष्ट - etah latest news
एटा में पुलिस ने कच्ची शराब बनाने के अड्डे पर छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने 4 हजार लीटर लहन नष्ट किया.
पुलिस ने की छापेमारी
जैथरा थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि 11 मई दोपहर में सूचना मिली थी कि नदी के किनारे कच्ची शराब बनाई जा रही है. जब मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की गई तो नदी का फायदा उठाकर आरोपी छलांग मारकर पड़ोसी जनपद मैनपुरी की सीमा में पहुंच गए. मौके पर 8 धधकती हुई भट्ठियां मिलीं, जिन्हें तोड़ा गया. 4 हजार लीटर लहन मिला, जिसे नष्ट किया गया. इस संबंध में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.