उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एटा: अयोध्या मामले को लेकर पुलिस ने बनाया सुरक्षा घेरा, चप्पे-चप्पे पर की जा रही निगरानी - राम जन्मभूमि

अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के आने वाले ऐतिहासिक फैसले को लेकर किसी भी तरह की तनाव की स्थिति न हो, इसके लिए गुरुवार को एटा जिले में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया. वहीं साथ ही किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए पुलिस ने दंगा नियंत्रण का रिहर्सल भी किया.

अजय भदौरिया, सीओ

By

Published : Nov 7, 2019, 8:13 PM IST

एटा: अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के आने वाले फैसले को लेकर जिला प्रशासन सक्रिय दिख रहा है. जिसके लिए पुलिस ने एक जोन और दो सेक्टरों में सुरक्षा का घेरा बनाया है. वहीं पुलिस ने जिले में जगह-जगह फ्लैग मार्च कर स्थिति का जायजा भी लिया.

पुलिस ने शहर में किया फ्लैग मार्च.

अयोध्या मामले को लेकर प्रशासन और पुलिस प्रशासन की कड़ी सतर्कता जारी है. प्रशासन ने सुरक्षा और शांति व्यवस्था के लिए ऐसा कड़ा घेरा तैयार किया है, जिससे यदि कोई कहीं भी किसी तरह की अराजकता करना चाहेगा तो सुरक्षा चक्र से बच नहीं पाएगा. इसी को लेकर सीओ अजय भदौरिया ने कोतवाली में दंगा नियंत्रण का रिहर्सल किया, जहां उन्होंने एक-एक असलहे को चैक किया. इसके बाद सर्किल के सभी थानों के पुलिस बल द्वारा पूरे नगर में फ्लैग मार्च निकाला गया.

पढ़ें:किराना स्टोर में की लाखों की चोरी, सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी साथ ले गए चोर

सीओ अजय भदौरिया ने हिदायत देते हुए कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति शान्ति व्यवस्था को भंग करने का प्रयास करता है. तो सख्ती के साथ कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा जनपद में धारा 144 लगी हुई है, लोग समूह में इकट्ठे न हों और कोई भी अफवाह और बहकावे में आकर गलत काम न करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details