एटा : यूपी के एटा में कुख्यात अपराधी की हिस्ट्रीशीट थाने के मुंशी (हेड मोहर्रिर नरेंद्र सिंह) ने गायब कर दी. एसएसपी ने जांच कराने के बाद मुंशी पर मुकदमा दर्ज कराया है. मामला ज़िले के राजा का रामपुर कोतवाली का है. एटा जिले के थाना राजा का रामपुर में तैनात रहे मुंशी ने अपराधी की मूल हिस्ट्रीशीट गायब कर दी. मामला जब अधिकारियों के सामने आया तो जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. इससे पहले इसी सर्किल के थाना अलीगंज से सपा नेता जुगेंद्र सिंह यादव की हिस्ट्रीशीट गायब हो चुकी है. इसको लेकर भी पुलिसकर्मी नप चुके हैं.
Etah News : मुंशी ने गायब कर दी कुख्यात अपराधी की हिस्ट्रीशीट, एसओ ने दर्ज कराया मुकदमा - एटा के कुख्यात अपराधी की हिस्ट्रीशीट
यूपी एटा के राजा का रामपुर कोतवाली के हेड मोहर्रिर (मुंशी) नरेंद्र सिंह ने कुख्यात अपराधी की हिस्ट्रीशीट की मूल काॅपी गायब कर दी थी. एसएसपी ने जांच कराने के बाद मुंशी पर मुकदमा दर्ज कराया है. प्रथमदृष्टया यह कृत्य काफी गंभीर है. मुंशी के खिलाफा आपराधिक मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई तय है.
![Etah News : मुंशी ने गायब कर दी कुख्यात अपराधी की हिस्ट्रीशीट, एसओ ने दर्ज कराया मुकदमा Etv Bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/1200-675-18434690-thumbnail-16x9-asetah.jpg)
Etv Bharat
थाना प्रभारी ने बताया कि हिस्ट्रीशीट गायब होने का मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाया गया था. उसके बाद सीओ अलीगंज को जांच सौंपी गई थी. सीओ की जांच में हेड मोहर्रिर की भूमिका संदिग्ध पाई गई. इसकी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी गई. इसके बाद एसएसपी के आदेश पर 4 मई को एसओ संजयपाल सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई गई है.