उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एटा : सीसीटीवी कैमरे में कैद लुटेरे चढ़े पुलिस के हत्थे, पुलिस ने भेजा जेल - Police arrested robbers in Etah

एएसपी ओपी सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ चोर जीआईसी गेट के पास लूट के उद्देश्य से खड़े हैं. सूचना पर कोतवाली नगर पुलिस ने दबिश देकर उन्हें अरेस्ट कर लिया.

एटा : सीसीटीवी कैमरे में कैद लुटेरे चढ़े पुलिस के हत्थे, पुलिस ने भेजा जेल
एटा : सीसीटीवी कैमरे में कैद लुटेरे चढ़े पुलिस के हत्थे, पुलिस ने भेजा जेल

By

Published : May 23, 2021, 5:46 PM IST

एटा :जिले में पिछले दिनों हुई लूटों का खुलासा करते हुए पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए दो लुटेरों को अरेस्ट कर लिया है. उनके पास से स्विफ्ट डिजायर कार भी बरामद की गयी है.

यह भी पढ़ें :एटा में व्यापारियों ने लॉकडाउन का किया विरोध, शराब की दुकानों के आगे बजाई ताली-थाली

लूट की घटना हुई सीसीटीवी कैमरा में कैद

बता दें कि जिले में कोरोना काल में लूट की वारदातें बहुत बढ़ गयी हैं. लुटेरे आये दिन कोई न कोई लूट की घटना को अंजाम दे रहे हैं. विगत 4 अप्रैल को कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्विफ्ट डिजायर कार सवार चोरों ने एक युवक को अगवा कर लूट लिया. घटना सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गयी. इस घटना के साथ-साथ यह लुटरे अन्य घटनाओं को भी अंजाम देते रहे जिसे पुलिस के सामने अब कबूल किया है.

लगातार 5 लूट व चोरी की घटनाओ को अंजाम देने का आरोप

एएसपी ओपी सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ चोर जीआईसी गेट के पास लूट के उद्देश्य से खड़े हैं. सूचना पर कोतवाली नगर पुलिस ने दबिश देकर उन्हें अरेस्ट कर लिया. पकड़े गए चोरों में आदेश निवासी पिलखतरा फिरोजाबाद, शैलेष यादव निवासी नगला सेवा एटा शामिल हैं. इनके पास से 5 हजार रुपये, तीन मोबाइल, आधार कार्ड, एटीएम कार्ड, दो तमंचे व एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है. इन पर लगातार 5 लूट व चोरी की घटनाओ को अंजाम देने का आरोप है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details