उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एटा: 7 शातिर लुटेरे चढ़े पुलिस के हत्थे, राह चलते लोगों को बनाते थे निशाना - police news 2020

उत्तर प्रदेश के एटा में पुलिस और स्वाट टीम ने 7 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. लुटेरों के पास से करीब 34 हजार रुपये, सोने के आभूषण, दो बाइक तथा 6 अवैध तमंचा और 10 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं.

7 शातिर लुटेरे चढ़े पुलिस के हत्थे.
7 शातिर लुटेरे चढ़े पुलिस के हत्थे.

By

Published : May 22, 2020, 2:36 AM IST

एटा:जिले के देहात कोतवाली की पुलिस और स्वाट टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 7 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की गिरफ्त में आए लुटेरों के पास से करीब 34 हजार रुपये, सोने के आभूषण, दो बाइक तथा 6 अवैध तमंचा और 10 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. इन लुटेरों के पकड़े जाने से कई घटनाओं का खुलासा भी हुआ है.

लुटेरों के खिलाफ अभियान चलाने का दिया गया था निर्देश
जिले में कुछ दिनों से लगातार लूट की घटनाएं हो रहीं थीं. हाल ही में डीएम आवास के सामने तमंचे के बल पर बाइक सवार बदमाशों ने एक अधिवक्ता को धमका कर 20 हजार रुपये लूट लिए थे. इसके बाद एसएसपी सुनील कुमार सिंह ने लुटेरों और चोरों के खिलाफ अभियान चलाने का निर्देश दिया.

कोतवाली देहात पुलिस और जनपदीय स्वाट टीम ने 7 लुटेरों को धर दबोचा. बताया जा रहा है कि काली नदी के पास गुरुवार को किसी घटना को अंजाम देने के लिए यह लुटेरे इकट्ठा हुए थे. तभी पुलिस को जानकारी मिली. पुलिस ने छापा मारकर इन सभी लुटेरों को पकड़ लिया.

इन घटनाओं का हुआ खुलासा

  • 29 फरवरी को कोतवाली नगर क्षेत्र स्थित श्याम नगर कॉलोनी में एक मोटर साइकिल से 1 लाख 78 हजार की चोरी.
  • 14 मई को डीएम आवास के पास से एक वकील से 20 हजार रुपये की लूट.
  • 26 अप्रैल को नेहरू नगर इलाके में एक मकान में घुसकर 12 हजार रुपये तथा मोबाइल फोन की चोरी.
  • 25 जनवरी की रात धुमरी कस्बे के एक मकान में से सोने व चांदी के जेवरात के अलावा करीब 32 हजार रुपये की चोरी.
  • 1 मार्च की रात चैन लूट की घटना समेत कई घटनाओं का खुलासा हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details