एटा : जिले के मारहरा थाना क्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर गांव में मिट्टी का टीला भरभराकर ढह गया. टीले की मिट्टी में आधा दर्जन से महिलाएं, किशोरी और बच्चे दब गए. हादसे में एक महिला की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला.
जानकारी के अनुसार मारहरा थाना क्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर गांव में एक मिट्टी के टीले के नीचे कुछ महिलाएं, बच्चे, युवतियां बैठे थे. अचानक टीले की मिट्टी अचानक ढह गई. इससे आठ लोग मिट्टी में दब गए. मिट्टी में दबने से मौके पर मौजूद लोगों में चीख पुकार मच गई. आसपास मौजूद लोगों ने दौड़ कर लोगों को बचाने की कोशिश शुरू की और पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस की मदद से मिट्टी हटाकर दबे हुए लोगों को बाहर निकाला गाया और जिला अस्पताल पहुंचाया गया. यहां एक महिला की मौत हो गई. महिला की मौत की खबर से घर में कोहराम मच गया.