एटा: जिले के सैनिक पड़ाव पर राजकीय जिला कृषि एवं औद्योगिक विकास प्रदर्शनी 2020 यानि कि एटा महोत्सव का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम में गुरुवार रात ड्रैग डांस की धमक रही. मुंबई से आई रूहानी ने फिल्मी गीतों पर ड्रैग डांस की प्रस्तुति दी. ड्रैग डांस में एक लड़का लड़की की तरह नृत्य और अभिनय करता है.
एटा महोत्सव की मची धूम, रूहानी ने ड्रैग डांस कर बटोरी तालियां - ड्रैग डांस
उत्तर प्रदेश के एटा जिले में चल रहे राजकीय जिला कृषि एवं औद्योगिक विकास प्रदर्शनी 2020 में गुरुवार को रूहानी ने ड्रैग डांस करके सबका मन मोह लिया. रूहानी नाम से तो युवती लग रही है लेकिन असल में यह युवक है.
एटा महोत्सव की मची धूम
रूहानी ने लुभाया सबका मन
- जिले में एटा महोत्सव में रोजाना सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.
- मुख्य पंडाल में देश के विभिन्न हिस्सों से आए कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करते हैं.
- गुरुवार की रात मुंबई से आई रूहानी जोकि असल में युवक है, बीते 5 सालों से ड्रैग डांस करते आ रहे हैं.
- रूहानी ने ड्रैग डांस पेश कर खूब तालियां बटोरी.
- रूहानी ने अपने हाव-भाव से यह जाहिर कर दिया की कला के बलबूते व्यक्ति कहीं पर भी अपना स्थान बना सकता है.
इसे भी पढ़ें:-भारत माता की जय के नारों संग निकली बाइक रैली, मिर्जापुर को बताया क्या है CAA