उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चीन में फंसे दंपति को स्वदेश लाने के लिए एटा डीएम ने शुरू किए प्रयास - एटा जिले के निवासी आशीष यादव

चीन के वुहान शहर में फंसे उत्तर प्रदेश के एटा जिले के आशीष यादव और उनकी पत्नी को स्वदेश लाने के प्रयास जिला प्रशासन ने शुरू कर दिए हैं.

etv bharat
चीन में फंसे दंपति को वापस स्वदेश लाने के प्रयास शुरू.

By

Published : Feb 10, 2020, 5:25 PM IST

एटा:चीन के वुहान शहर में फंसे जिले की जलेसर तहसील निवासी आशीष यादव और उनकी पत्नी नेहा यादव को वापस लाने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं. इसकी शुरुआत जिले के डीएम सुखलाल भारती ने की है. उन्होंने अपर मुख्य सचिव गृह से बात कर दंपति की वतन वापसी का रास्ता सुगम बनाने का प्रयास शुरू कर दिया है.

जानकारी देते डीएम सुखलाल भारती.


एटा के जलेसर तहसील निवासी आशीष यादव अपनी पत्नी नेहा के साथ चीन के वुहान शहर में फंसे हुए हैं. काफी कोशिशों के बाद भी अपने वतन भारत नहीं आ पा रहे हैं. दंपति को लगातार कोरोना वायरस का भय सता रहा है.


आशीष यादव ने बीते रविवार को वतन वापसी को लेकर भारत के जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई थी. दंपति की इस गुहार को मीडिया ने भी प्रमुखता से उठाया था, जिसके बाद जिले के डीएम सुखलाल भारती ने भी मीडिया की खबरों का संज्ञान लेकर अपनी तरफ से दंपति की वतन वापसी के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं.

ये भी पढ़ें- जीजा के चाल-चलन से परेशान था साला, अपनी ही बहन को बना डाला विधवा


डीएम सुखलाल भारती ने कहा कि हम लोग भारत सरकार से अनुरोध कर रहे हैं कि आशीष यादव और नेहा यादव को उनके गृह जनपद बुलाया जाए. अपर मुख्य सचिव गृह से बात की गई है. उन्हें एक पत्र भी भेज रहे हैं. अनुरोध कर रहे हैं कि उत्तर प्रदेश सरकार भारत सरकार से बात कर दोनों को वापस लाए. राज्यसभा सांसद हरनाथ सिंह और सांसद राजवीर सिंह भी दोनों की वतन वापसी के लिए प्रयास कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details