एटा: डीएम ने दिए आदेश, खुले में शौच करने वाले को भेजा जाए जेल - ऐटा डीएम ने दिए आदेश
एटा जिले के जलेसर क्षेत्र स्थित शाह नगर टिमरूआ गांव के निरीक्षण के लिए जिलाधिकारी सुखलाल भारती पहुंचे. इस दौरान गांव में चौपाल लगाने पहुंचे डीएम ने कई अनियमितताएं देखीं. उन्होंने ग्राम प्रधान को नोटिस देने के साथ ही साथ खुले में शौच के जाने वालों को जेल भेजने का आदेश दिया.
जानकारी देते जिलाधिकारी सुखलाल भारती.
एटा: जिलाधिकारी सुखलाल भारती ने स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने के लिए आदेश पारित किया है. डीएम द्वारा दिए गए आदेश में साफ तौर पर कहा गया है कि जो लोग खुले में शौच जाते हैं उन्हें पकड़ कर जेल भेजा जाए, इसके लिए डीएम ने तहसीलदार, बीडीओ, थानेदार व सेक्रेटरी की ड्यूटी लगाई है.