एटा: जिले में भारी बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को काफी नुकसान हुआ है. वहीं जिलाधिकारी सुखलाल भारती ने खेतों में जाकर बर्बाद हुई फसलों का जायजा लिया. डीएम ने जलेसर क्षेत्र के कई गांवों का दौरा कर फसलों के नुकसान की भरपाई के लिए शासन की तरफ से मुआवजा दिलाने की बात कही.
बदायूं में भाकियू ने किया धरना-प्रदर्शन. 24 हजार हेक्टेयर फसल हुई प्रभावितदरअसल, जिले में बीते दिनों में बेमौसम बारिश से किसानों की फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है. इसका जायजा लेने के डीएम सुखलाल भारती ने कई गांव का दौरा कर किसानों से बातचीत की. डीएम सुखलाल भारती ने बताया है कि बारिश और ओले से जो नुकसान हुआ है, उसका सर्वे कराया जा रहा है. फसलों के नुकसान का सर्वेक्षण कार्य अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक पता चला है कि 24 हजार हेक्टेयर खेत में लगी फसल प्रभावित हुई है. ये भी पढ़ें: हाथरस: ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से मां और बेटी की मौत
बदायूं में भाकियू ने किया धरना प्रदर्शन
वहीं बदायूं जिले में भी दातागंज तहसील अंतर्गत उसावां ब्लॉक क्षेत्र में ओलावृष्टि से नष्ट हुई फसलों के शीघ्र और उचित मुआवजे की मांग को लेकर किसानों ने ब्लॉक मुख्यालय पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में शामिल किसानों का कहना है फसल शत प्रतिशत नष्ट हो गई है. लेखपाल महज 25-30 फीसद नुकसान की रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं, जो कि गलत है.
खराब हुई फसलों का डीएम ने किया निरीक्षण. किसानों ने कहा कि इसलिए हम प्रदर्शन कर रहे हैं ताकि हमें 100 फीसदी मुआवजा दिया जाए. इस मामले पर हमने जिलाधिकारी को संबोधित करते हुए एडीओ आइएसबी को ज्ञापन सौंपा है.