एटा: कोरोना वायरस के चलते पूर देश लॉकडाउन है. लॉकडाउन की वजह से जिला कारागार में बंद कैदियों से परिजनों के मिलने पर रोक लगा दी गई है. इसको देखते हुए जिला कारागार प्रशासन ने कैदियों को जेल में लगे पीसीओ से घर फोन करने की छूट दे दी है.
हालांकि पहले भी कैदी पीसीओ से अपने परिजनों को फोन किया करते थे, लेकिन तब वह सप्ताह में केवल दो बार ही फोन कर सकते थे. लेकिन सप्ताह में दो बार फोन करने के नियम को जिला कारागार प्रशासन ने हटा दिया है. जिला कारागार प्रशासन की मंशा है, कि कैदी टेलीफोन पर घर वालों से बात करेंगे तो उन्हें अवसाद नहीं होगा.