उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एटा: जिला अस्पताल में अव्यवस्थाओं का बोलबाला, नहीं बदल रही तस्वीर

जिला अस्पताल में फैली अव्यवस्थाओं की तस्वीर एक बार फिर सामने आई है. यह हाल तब है जब प्रदेश सरकार स्वास्थ्य विभाग पर करोड़ों रुपये खर्च कर रही है. यहां मरीजों को स्ट्रेचर और व्हील चेयर भी नहीं मिल पाता है.

मरीज को ले जाता तीमारदार.

By

Published : Aug 12, 2019, 5:00 PM IST

एटा:जिला अस्पताल में अव्यवस्थाओं का बोलबाला है. हालात ये हैं कि यहां आने वाले मरीजों को स्ट्रेचर तक अस्पताल प्रशासन मुहैया नहीं करा पा रहा है. जिसके चलते मरीजों के एक्सरे और अन्य जांच के लिए तीमारदार उन्हें गोद में उठाकर ले जाने को मजबूर हैं.

मरीजों को नहीं मिल रहा स्ट्रेचर और व्हील चेयर.
अस्पताल में अव्यवस्था का बोल-बाला-
  • मरीजों के तीमारदार हो रहे परेशान.
  • अस्पताल में भर्ती मरीजों को नहीं मिल रही स्ट्रेचर और व्हील चेयर की सुविधा.
  • जिला अस्पताल में मरीजों को गोद में उठाकर जांच कराने को मजबूर तीमारदार.
  • सरकार की लाख कोशिशों के बाद भी नहीं बदल रही चिकित्सा विभाग की तस्वीर.
  • सीएमओ ने की मामले में जांचे के बाद कार्रवाई करने की बात.

थाना बागवाला निवासी रजनीश के मौसा शिवराम सिंह को बीते दिनों पैर में चोट लग गई थी. जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सोमवार को शिवराम की एक्सरे जांच होनी थी. जिसके चलते मरीज को एक्सरे विभाग ले जाया गया था. जांच होने के बाद मरीज को दोबारा सर्जिकल वार्ड में लाकर भर्ती कराया गया. इस दौरान स्ट्रेच न मिलने के चलते तीमारदार को गोद में ही मरीज को उठाकर लाना और ले जाना पड़ा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details