उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एटा: पैदल आ रहे यात्रियों को जिला प्रशासन ने मुहैया कराई बसें - कोरोना वायरस

नोएडा और गाजियाबाद से पैदल अपने घर की ओर जा रहे लोगों को एटा जिला प्रशासन ने उनके गंतव्य तक पहुंचाया. जिला प्रशासन ने बसों का इंतजाम कर इन लोगों कों उनके गृह जनपद के लिए रवाना किया.

प्रवासी मजदूरों के लिए बस
प्रवासी मजदूरों के लिए बस

By

Published : May 8, 2020, 3:50 AM IST

एटा:लॉकडाउन के दौराननोएडा-गाजियाबाद की तरफ से पैदल आ रहे यात्रियों को एटा जिला प्रशासन ने उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए बसें मुहैया कराई. बीते 36 घंटे में करीब 845 यात्रियों को बसों से उनके गंतव्य तक भेजा गया है और यह सिलसिला लगातार जारी है.

दरअसल नोएडा और गाजियाबाद की तरफ से जीटी रोड पर लगातार पैदल यात्रियों का आना जारी है. बीते 36 घंटे में जिला प्रशासन ने करीब 845 यात्रियों को 19 बसों के माध्यम से उनके गंतव्य तक भेजा है. यह सभी यात्री गोरखपुर, आजमगढ़, बस्ती और देवरिया समेत 10 जनपदों के बताए जा रहे हैं.

सभी यात्रियों को उनके बताए गए जनपदों में जिला प्रशासन ने भेजा है. यात्रियों को बसों से भेजने से पहले प्रशासन ने सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग कराई, उनका मेडिकल चेकअप कराया. इतना ही नहीं भोजन की व्यवस्था करा कर उन्हें सैनिटाइज की हुई बसों में बैठाकर जिले से रवाना किया गया.

इसे भी पढ़ें-COVID-19: UP में कोरोना के 41 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 3039

ABOUT THE AUTHOR

...view details