एटा: चीन के वुहान शहर में लंबे समय से फंसे जिले के जलेसर तहसील निवासी आशीष यादव, पत्नी नेहा यादव के साथ कल यानी कि शुक्रवार को भारत के लिए रवाना हो सकते हैं. इस दौरान उनके साथ करीब 100 और लोगों के वापस अपने वतन लौटने की बात सामने आ रही है. यह जानकारी आशीष यादव ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भेज कर बताया है.
दरअसल, एटा के जलेसर क्षेत्र निवासी आशीष यादव चीन के एक विश्वविद्यालय में एसोसिएट प्रोफेसर है. चीन में जानलेवा कोरोना वायरस फैलने के बाद आशीष यादव अपनी पत्नी नेहा यादव के साथ चीन के वुहान शहर में फंस गए हैं. साथ ही वह लगातार भारत सरकार से स्वदेश वापसी की गुहार लगा रहे हैं. जिले के सांसद व डीएम ने भी चीन में फंसे दंपति को वापस स्वदेश लाने की कवायद शुरू कर दी थी.
चीन में फंसे दंपति ने भारत सरकार से लगाई स्वदेश वापसी की गुहार. बताया जा रहा है कि भारत सरकार ने चीन के वुहान शहर में फंसे दंपति को वापस स्वदेश लाने के लिए 19 फरवरी का दिन निर्धारित किया था, लेकिन कुछ कारणों की वजह से भारत से विमान चीन नहीं जा पाया. वहीं अब आशीष यादव और पत्नी नेहा यादव की 21 फरवरी को वतन वापसी हो सकती है. वहीं सूत्रों के मुताबिक लगभग 100 और लोगों की वतन वापसी हो सकती है.
इसे भी पढ़ें:एटा सांसद राजवीर सिंह ने पुलिस की कार्यशैली पर उठाए सवाल
कोरोना वायरसकी दहशत से पति-पत्नी दोनों घर से भी नहीं निकल पा रहे हैं. यही कारण था कि जब चीन से लोग भारत लौट रहे थे तो लिस्ट में नाम होने के बाद भी दोनों नहीं लौट पाए. दंपत्ति ने भारत सरकार से स्वदेश लौटने की गुहार लगाई है. उधर बुजुर्ग माता-पिता बेटे के स्वदेश वापस न लौटने से बेचैन हैं.