एटाःदसवीं और बारहवीं कक्षा के केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएससी) की परीक्षाएं 15 होंगी. वहीं, जनपद के अलीगंज क्षेत्र में संचालित सीबीएसएसी स्कूलों के परीक्षा केंद्र जनपद के मुख्यालयों 52 किलोमीटर की दूरी पर है. यहां विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र- छात्राओं को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा. जिसे लेकर छात्र-छात्राएं परेशान हो गए हैं. वहीं, स्कूलों के प्रबंधन समिति के लिए भी चिंता का विषय बना हुआ है. छात्र-छात्राओं का कहना है कि उन्हें सुबह 7 बजे घर से निकलने होंगे. तभी वह समय से परीक्षा केन्द्र पर पहुंच पाएंगे. इसके साथ ही उनके नंंबर पर प्रभाव पड़ेगा.
पीडीएस स्कूल अलीगंज में 12वीं कक्षा के छात्र अंशुल यादव ने बताया कि वह नगला गजपति गांव के रहने वाले हैं. सुबह 6 बजे घर से अलीगंज के लिए निकलेंगे फिर 4 घंटे के सफर के बाद अलीगंज से एटा पहुंचेंगे. सुबह 10ः30 बजे परिक्षा के बाद वह देर शाम तक घर वापस आएंगे. इस दौरान उसे कुल 100 किलोमीटर से अधिक का सफर करना होगा. छात्र ने बताया कि इससे उनके नंबर प्रतिशत में कमी आएगी.
वहीं, 10वीं का छात्रा कशिश पाल ने बताया कि सफर के समय हमारी तबीयत खराब हो सकती है. 4 घंटे का समय परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में लगेगा. ऐसे में मेरा ध्यान पढ़ाई पर केंद्रित नहीं रह पाएगा. जिससे हमारे नंबर कम आ सकते हैं.
छात्र मो. फैजान ने बताया कि हम कासगंज के भरगैन के रहने वाले हैं. वह अलीगंज में घर से 18 किलोमीटर दूर रहकर पढ़ाई करते हैं. इसके साथ ही अलीगंज से परिक्षा केंद्र 50 किलोमीटर दूर है. मेरे लिए मेरे घर से परीक्षा केंद्र की दूरी लगभग 70 किलोमीटर पड़ेगी. इस दौरान आने जानें में उन्हें लगभग 8 घंटे लगेंगे. ऐसे में हम कब पढ़ेंगे, कब खाना खायेंगे. साथ ही सफर के बाद उन्हें परीक्षा भी देनी है.