उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी का एक जिला जहां CBSE Board की परीक्षा का केंद्र बनाया गया 52 किलोमीटर दूर, छात्रों ने बताया दर्द

एटा पीडीएस स्कूल अलीगंज में CBSE Board परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं को अपने विद्यालय से परीक्षा केंद्र की दूरी 52 किलोमीटर तय करनी होगी. छात्रों ने बताया कि इससे उनके अंक कम आने की संभावना है.

सीबीएससी बोर्ड परिक्षा में
सीबीएससी बोर्ड परिक्षा में

By

Published : Feb 14, 2023, 4:26 PM IST

Updated : Feb 14, 2023, 5:20 PM IST

सीबीएससी बोर्ड परीक्षा में केंद्र दूर बनाए जाने पर छात्र-छात्रों और प्रधानाचार्य ने कही ये बातें..

एटाःदसवीं और बारहवीं कक्षा के केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएससी) की परीक्षाएं 15 होंगी. वहीं, जनपद के अलीगंज क्षेत्र में संचालित सीबीएसएसी स्कूलों के परीक्षा केंद्र जनपद के मुख्यालयों 52 किलोमीटर की दूरी पर है. यहां विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र- छात्राओं को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा. जिसे लेकर छात्र-छात्राएं परेशान हो गए हैं. वहीं, स्कूलों के प्रबंधन समिति के लिए भी चिंता का विषय बना हुआ है. छात्र-छात्राओं का कहना है कि उन्हें सुबह 7 बजे घर से निकलने होंगे. तभी वह समय से परीक्षा केन्द्र पर पहुंच पाएंगे. इसके साथ ही उनके नंंबर पर प्रभाव पड़ेगा.

पीडीएस स्कूल अलीगंज में 12वीं कक्षा के छात्र अंशुल यादव ने बताया कि वह नगला गजपति गांव के रहने वाले हैं. सुबह 6 बजे घर से अलीगंज के लिए निकलेंगे फिर 4 घंटे के सफर के बाद अलीगंज से एटा पहुंचेंगे. सुबह 10ः30 बजे परिक्षा के बाद वह देर शाम तक घर वापस आएंगे. इस दौरान उसे कुल 100 किलोमीटर से अधिक का सफर करना होगा. छात्र ने बताया कि इससे उनके नंबर प्रतिशत में कमी आएगी.

वहीं, 10वीं का छात्रा कशिश पाल ने बताया कि सफर के समय हमारी तबीयत खराब हो सकती है. 4 घंटे का समय परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में लगेगा. ऐसे में मेरा ध्यान पढ़ाई पर केंद्रित नहीं रह पाएगा. जिससे हमारे नंबर कम आ सकते हैं.

छात्र मो. फैजान ने बताया कि हम कासगंज के भरगैन के रहने वाले हैं. वह अलीगंज में घर से 18 किलोमीटर दूर रहकर पढ़ाई करते हैं. इसके साथ ही अलीगंज से परिक्षा केंद्र 50 किलोमीटर दूर है. मेरे लिए मेरे घर से परीक्षा केंद्र की दूरी लगभग 70 किलोमीटर पड़ेगी. इस दौरान आने जानें में उन्हें लगभग 8 घंटे लगेंगे. ऐसे में हम कब पढ़ेंगे, कब खाना खायेंगे. साथ ही सफर के बाद उन्हें परीक्षा भी देनी है.

जनपद के जीडीपीएस सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाचार्य त्रिपुरेश कुमार पांडेय और पीडीएस स्कूल के प्रधानाचार्य एमके शर्मा ने बच्चों के भविष्य की चिंता जताते हुए कहा कि बच्चे चाहे 10वीं के हों या 12वीं के इस उम्र में मैच्योर नहीं होते हैं. ऐसे में 50 किलोमीटर दूर सफर तय करेंगे वो कहीं न कहीं तनाव में आ जाएंगे. कुछ बच्चों को सफर में परेशानियां भी होती होंगी. कुछ बच्चों के माता पिता नौकरी करते होंगे. उनके लिए भी समस्या उत्पन्न होगी. ऐसे में सीबीएससी बोर्ड के अधिकारीयों और जिला विद्यालय निरीक्षक को दूरी को ध्यान में रखते हुए परीक्षा केन्द्र बनाने चाहिए थे.

वहीं, इस मामले में सीबीएससी कोर्डिनेटर डॉ. राममोहन ने कहा कि परीक्षा की तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं. जिसमें 10वीं के 3 हजार छात्र और 12वीं के 2000 छात्र परीक्षा देंगे. अलीगंज क्षेत्र से 550 छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे. अलीगंज में किसी भी स्कूल ने परीक्षा केंद्र नहीं लिया है. जिससे परीक्षा केंद्र एटा जनपद में बनाया गया है. अगली बार परीक्षा केंद्र अलीगंज में ही बनाया जाएगा.

यह भी पढ़ें- valentine's day 2023 : पत्नी के प्रेम में लिख डाला 8 किलाे वजन का लव लेटर, हजाराें पन्ने लिखने में 111 पेन का किया इस्तेमाल

Last Updated : Feb 14, 2023, 5:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details