एटा: जिले में गुरुवार देर शाम 33 लोगों की कोरोना वायरस जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. इसमें इलाज करा रहे कोरोना मरीज की भी रिपोर्ट भी निगेटिव आई है. कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज की यह चौथी निगेटिव रिपोर्ट है. पूरी तरह से उसके ठीक होने के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.
एटा हुआ कोरोना मुक्त, 33 लोगों की जांच रिपोर्ट आई निगेटिव - active corona cases in up
एटा में 33 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. इनमें से एक व्यक्ति पहले कोरोना संक्रमित पाया गया था, इलाज के बाद उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है. जिले में अब कोरोना का एक भी मामला नहीं बचा है. वहीं 207 कोरोना संदिग्धों को क्वारंटाइन किया गया है, जिनमें से 32 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.
जिले में दो क्वारंटाइन सेंटर है, जिसमें से एक सेंटमेरी और दूसरा जेएलएन डिग्री कॉलेज में है. इनमें 207 कोरोना वायरस संदिग्धों को क्वारंटाइन किया गया है. इन्हीं 207 लोगों में 32 लोगों की कोरोना वायरस जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. इसके अलावा जलेसर के गांव नगला क्यार निवासी 57 वर्षीय शख्स की भी जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. 57 वर्षीय शख्स आगरा में दूध बेचने का काम करता था. इस शख्स की करीब 14 दिन पहले कोरोना वायरस जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. उसके बाद इस शख्स को जिले के बागवाला स्थित कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया.
ईटीवी भारत से सीएमओ डॉ. अजय अग्रवाल ने बताया कि गुरुवार शाम इस शख्स की जांच रिपोर्ट एक बार फिर निगेटिव आई, जिसके बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. इससे पहले 8 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद, उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है.