एटाः जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र में आगरा रोड स्थिति जावड़ा पुलिस चौकी नहर के पास मंगलवार को मुठभेड़ हुई. पुलिस और गौ तस्करों के बीच हुए इस मुठभेड़ में एक गौ तस्कर घायल हो गया. पुलिस ने घायल गौ तस्कर सरगना समेत 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. मुठभेड़ में एक गौ तस्कर के घायल होने की सूचना पुलिस ने उच्चाधिकारियों को दी. जिसके बाद आनन फानन में एसएसपी उदय शंकर सिंह, एएसपी धनंजय सिंह, सीओ राजकुमार सिंह के अलावा भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गयी, घायल तस्कर को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.
एसएसपी उदय शंकर सिंह ने बताया कि 24 जनवरी की सुबह 4 बजे कोतवाली देहात पुलिस टीम जावड़ा चौकी के पास नहर के पुल पर चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान वहीं एक कार सामने आई, पुलिस के रोकने पर भी चालक ने कार नहीं रोकी. पुलिस ने शक के आधार पर कार का पीछा किया. इसके बाद कार से फायरिंग शुरु हो गई. पुलिस ने बचाव में जवाबी फायरिंग शुरू कर दी. इसमें पुलिस की गोली एक बदमाश के पैर में लगी. इस दौरान कार में घायल समेत कुल 5 बदमाश सवार थे, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.